धमाका_खास_खबर: #वर्ल्ड कप_2023 के #मैच में #भारत की_उम्मीदें_टूटी तो #पीएम_नरेंद्र_मोदी ने #भारतीय_खिलाड़ियों का कुछ इस तरह #होंसला_बढ़ाया, देखिए वीडियो
अहमदाबाद। देश भर की निगाहें जिस वर्ल्ड कप पर जमीं थीं। भारतीय टीम की लगातार दस विजय से उत्साहित हर भारत वासी काम धंधे छोड़कर मैच देखने में जुटा हुआ था। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। सभी भारतीय टीम की जर्सी पहनकर जश्न की तैयारी करके आए थे। वर्ल्ड कप 2023 के इसी मैच में जब आस्ट्रेलिया के सामने भारत की उम्मीदें टूटी और हम मैच हारे तब उन खिलाड़ियों की टूटी उम्मीदों को सहारे की जरूरत थी, ऐसे में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने खिलाड़ियों के बीच जाकर उनका होंसला बढ़ाया। उन्हे दिलासा दी की होता हैं,
कभी कभी होता हैं। पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा के लटके चेहरे पर मुस्कान लोटाई तो उधर विराट कोहली को भी दिलासा दी। इतना ही नहीं श्रेयस और रविंदर जडेजा, टीम मैनेजर राहुल द्रविड़ और खासकर गेंदबाज
मोहम्मद शामी की पीठ थपथपाकर कहा बहुत अच्छा किया इस बार। साथ ही गजब के गेंदबाज से भी मुलाकात की। उन्होंने सभी को दिल्ली आने का न्यौता भी दिया। ये हैं हमारे देश के पीएम
जिनको पूरे देश, विदेश के साथ अपने खिलाड़ियों की भी चिंता रहती हैं। बता दें की इस मैच को देखने केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बेटे महा आर्यमन के साथ गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें