शिवपुरी। श्री राम अभिमंत्रित अक्षत कलश कल 22 नवंबर को शिवपुरी नगर में आ रहे हैं। सुबह 10 बजे इनका आगमन होगा। झांसी तिराहा महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हो जहां से अक्षत कलश मंदिर में स्थापित करने हेतु ले जाया जाएगा। बता दें की 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लाला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सकल हिंदू सनातनी बंधुओ के आमंत्रित हेतु अयोध्या से भेजे गए अभिमंत्रित पीले अक्षत का वितरण मध्य भारत प्राप्त के सभी जिला केंद्रों हेतु भव्य समारोह पूर्वक वितरण संपन्न हुआ जिनका आगमन शिवपुरी जिले में 22 तारीख को प्रातः 10:00 बजे होगा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के सभी कार्यकर्ता बंधु एवं सभी राम भक्त सकल हिंदू समाज जो अयोध्या से आए हुए अभिमंत्रित अक्षत कलश का स्वागत एवं अपने सिर पर धारण करना चाहे प्रातः 10:00 बजे झांसी तिराहा महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हो जहां से अक्षत कलश मंदिर में स्थापित करने हेतु ले जाया जाएगा सभी बंधु समय पर उपस्थित हो। प्रत्येक हिन्दू परिवारों की चौखट तक पहुचेंगे यह पीले चावल,
सौगंध राम की खायी थी,
मंदिर वहि बनाने की,
मंदिर भव्य बनाने की।
श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर में श्री रामलला के विराजमान उत्सव के निमंत्रण हेतु अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को मध्यभारत प्रान्त ने आज गुफा मंदिर भोपाल में विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत जिला केंद्रों से पहुँचे कार्यकर्ताओ को सौपे। इसके उपरांत यह पूजित अक्षत जिला केन्द्रों से प्रखंड, मोहल्ले एवं ग्रामों के 2 लाख परिवारों तक पहुंचाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें