Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: आई शादियां, जाम नहीं लगे, ट्रैफिक पुलिस ने नोटिस भेज 32 विवाहघर संचालकों को दिए दो टूक निर्देश, "विवाह स्थल के बाहर कोई भी वाहन आम रास्ता पर खड़ा पाया गया तो आपके विरूद्ध भादवि की धारा 283 एवं वाहन मालिक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं में होगा केस दर्ज

मंगलवार, 21 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर में शुरू होने जा रहे वैवाहिक समारोह को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा शहर के 32 होटल एवं मैरिज गार्डन वालों को नोटिस भेजकर चेतावनी दे दी गई हैं। यातायात पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने हेतु नोटिस जारी किए गए हैं जिससे आम जनता को जाम में परेशानी का सामना न करना पड़े। नोटिस में लिखा है की  नोटिस के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि आपके होटल एवं मैरिज गार्डन के बाहर विवाह समारोह में आने वाले आगंतुकों द्वारा निर्धारित पार्किंग में वाहन खडा न करते हुये आम रास्ते पर ही वाहनों को खड़ा किया जाता है जिससे रास्ता अवरुद्ध होता है जिसके कारण उस रास्ते से आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है जो कि नियम विरूद्ध है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि विवाह
समारोह के दौरान सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा कराये। नोटिस तामील उपरान्त अगर विवाह स्थल के बाहर कोई भी वाहन आम रास्ता पर खड़ा पाया जाता है तो आपके विरूद्ध भादवि की धारा 283 एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119/177 (ख), 122/177 (ख), 117/177 (ख), 179(1) के अर्न्तगत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। ट्रेफिक इंचाज रणवीर यादव ने कहा की इसी तरह हम डीजे, बैंड वालों को भी समझाइश देने वाले हैं। जाम लगाया तो dj जब्त करके के रंग में भंग की कारवाई की जाएगी, जुर्माना होगा वो अलग











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129