इंदौर जिले में 3 नवंबर से 8 नवंबर तक अभय प्रशाल स्टेडियम में आयोजित 66वीं मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी के 8 वर्षीय कक्षा तीन के छात्र संभव अरोरा ने इस चैंपियनशिप में बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल प्रेमियों का दिल जीतते लिया। साथ ही मध्यप्रदेश के उभरते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का खिताब जीतते हुए शिवपुरी जिले का नाम पूरे मध्य प्रदेश में एक बार फिर रोशन कर दिया।शिवपुरी टेबल टेनिस संगठन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन व राष्ट्रीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी व प्रशिक्षक कृतिका नाहटा ने बताया कि संभव अरोरा जिसने मात्र 2 वर्ष पूर्व टेबल टेनिस खेलना शुरू किया। उसकी मां कविता अरोरा व पिता मनीष अरोरा के भरपूर प्रोत्साहन व प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण ने उसे मध्य प्रदेश के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है। इस चैम्पियनशिप में उसके शानदार खेल से प्रभावित मध्य प्रदेश के लगभग सभी शीर्ष टेबिल टेनिस प्रशिक्षकों का मनाना है यदि वह इस तरह कड़ी मेहनत करता रहा तो वह दिन ज्यादा दूर नहीं कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने में अवश्य ही सफल होगा।
इस चैंपियनशिप में सब जूनियर गर्ल्स में दिव्याशी जैन, निराली गुप्ता, साक्षी कश्यप, श्रेया कश्यप ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया किंतु भोपाल की टीम से क्वार्टर फाइनल में हुए कड़े मुकाबले में हार जाने के कारण कांस्य पदक जीतने का मौका खो दिया। जूनियर बॉयज वर्ग में भी राघव शर्मा, दीपांश कुशवाहा, वरुण बलुआ ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया व सब जूनियर में भी शुभाँग शर्मा, ध्रुव अरोरा, रिपुंजय शर्मा, वरुण गुप्ता, यथार्थ देवले, पर्व गुप्ता, वंदन सांखला, मोक्ष जैन ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि आने वाले समय में शिवपुरी भी टेबल टेनिस में मध्य प्रदेश में एक महाशक्ति बनने की और तेजी से अग्रसर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें