Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका गजब: उप स्वास्थ्य केन्द्र को ही एएनएम ने घर बनाया, तो उधर सीएचओ चाबी लाना भूले

बुधवार, 8 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी 8 नबम्बर 2023। खनियाधांना विकासखंड में उप स्वास्थ्य केन्द्र छोटी मुहारी को एक एएनएम ने अपने घर में तब्दील कर लिया तो दूसरी तरफ उप स्वास्थ्य केन्द्र नयागांव में सीएचओ उप स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मय परिवार उपस्थित मिले, उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लटका हुआ था क्योंकि वे केन्द्र की चाबी जल्दबाजी में घर छोड़ आए थे। यह नजारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के नेतृत्व में खनियाधांना विकासखंड के स्वास्थ्य संस्थाओं का जायजा लेने पहुंची टीमों को निरीक्षण के दौरान देखने को मिला। 
उल्लेखनीय है कि कलेक्‍टर जिला शिवपुरी के निर्देश पर  डॉ.पवन जैन मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्‍थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ विकासखण्‍ड खनियाधाना का निरीक्षण करने गए। निरीक्षण हेतु 02 दल बनाए गए।  जिसमें प्रथम दल. डॉ.पवन जैन मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी शिवपुरी एवं आईपी गोयल एएसओ रहे तथा  द्वितीय दल. डॉ.संजय ऋषीश्‍वर जिला टीकाकरण अधिकारी शिवपुरी एवं डॉ.हेमन्‍त सिंह जिला सीपीएचसी सलाहाकार का बनाए गया। 
स्वास्थ्य विभाग के प्रथम दल द्वारा एचडब्‍ल्‍यूसी उप स्वास्थ्य केंद्र गजौरा का प्रात 10.30 बजे निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि वहां पदस्‍थ सीएचओ श्री कृपाल सिंह महोबिया अनुपस्थित हैं और वहां पदस्‍थ संविदा एएनएम श्रीमती रचना लोधी निर्धारित यूनिफार्म में नहीं थी।  टीकाकरण हेतु शेष बच्‍चों की सूची संधारित नहीं थी एवं आयरन सुक्रोज नहीं चढाए जा रहे थे तथा  खिड़की एवं दरवाजों पर पर्दे नहीं थे न ही कोई प्रचार.प्रसार एवं सिटीजन चार्टड मौजूद था। इसलिए गजौरा में पदस्‍थ स्‍टाफ को 03 दिवस के अंदर संपूर्ण रिकॉर्ड के साथ जिला कार्यालय में जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला सीपीएचसी सलाहाकार के समक्ष उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया तथा सीएचओ का एक दिवस का मानदेय काटे जाने एवं एएनएम को देय यूनिफार्म धुलाई भत्ता माह नवंबर 2023 में नही दिये जाने का निर्देश दिया गया।
तदोपरांत प्रात 11 बजे एचडब्‍ल्‍यूसी उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र नयागांव का निरीक्षण किया नयागांव में सीएचओ उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र के बाहर अपने परिवार के साथ खड़े थे। उनसे पूछने पर ज्ञात हुआ कि उनके पास उप स्वास्थ्य केंद्र की चाबी नहीं है। उनको भी उक्‍त दिनांक को अनुपस्थित मानकर मानदेय काटे जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
एचडब्‍ल्‍यूसी उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र छोटी मुहारी के निरीक्षण में पाया गया कि वहां पदस्‍थ एएनएम श्रीमती मालती वांगडी ने पूरे उप उप स्वास्थ्य केंद्र को अपना निवास बना रखा है एवं वहां पर टीकाकरण व अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य व्यवस्‍थाओं हेतु कोई स्‍थान शेष नहीं है। वैक्‍सीनेशन का कार्य बड़ी मुहारी पर किया जाता है जो कि आपत्तिजनक है।  इसलिए  एएनएम श्रीमती मालती वांगडी को उनकी मूल पदस्‍थापना उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र खिरकिट ;खनियाधाना पर रहकर कार्य करने हेतु आदेशित किये जाने का निर्णय लिया गया। 
एचडब्‍ल्‍यूसी उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र पिपरा के निरीक्षण में पाया गया कि पानी की टंकी एवं बिजली के तार नहीं हैं। ज्ञात हुआ कि पानी की टंकी उड़ गई एवं तार चोरी हो गये। जिस पर अधिकारियों द्वारा अप्रसन्‍न्‍ता व्‍यक्‍त की गई। हाईरिस्‍क वाली महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। टेली कंसल्‍टेंशी के माध्‍यम से मरीजों के परीक्षण में संस्‍था पर पदस्‍थ चिकित्‍सक को अनदेखा कर ऑपरेटर द्वारा बाला.बाला कॉल किये जाने पर अप्रसन्‍न्‍ता व्यक्‍त की गई एवं संबंधित चिकित्‍सक को निर्देशित किया गया कि वे अपनी उपस्थिति में कॉल करवाकर टेली कंसल्‍टेंशी के माध्‍यम से मरीजों का परीक्षण एवं उपचार सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उक्‍त ऐजेंसी के प्रति कठोर वैधानिक कार्यवाही प्रस्‍तावित की जावेगी।  
एचडब्‍ल्‍यूसी बिजरावन के निरीक्षण में पाया गया कि वहां पर बहुत ज्‍यादा गंदगी एवं अव्‍यवस्‍था है पदस्‍थ सीएचओ श्री अजब सिंह यादव बिजरावन पर डीएचएण्‍डई न करते हुए पास के गांव डीएचएण्‍डई कर रहे थे उन्‍हें उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र पर डीएचएण्‍डई करने हेतु निर्देशित किया गया। 
प्राथमिक स्‍वास्थ्य केन्‍द्र बामौरकलां पर आचार संहिता के दौरान भी प्रचार.प्रसार वाले पोस्‍टरों में राजनैतिक नेताओं के पोस्‍टर प‍रीलक्षित हो रहे थे जिस पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा अपने सामने खड़े होकर हटवाया गया एवं संबंधित चिकित्सक डॉण्रजा मेंहदी खांन पर अप्रसन्‍न्‍ता व्‍यक्‍त की गई।   
उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र बूढोंराजापुर पर सीएचओ  राजे कुशवाह दोपहर 12 बजे तक अनुपस्थित थे। जबकि उनको भ्रमण की सूचना प्रात 10.30 बजे ही जिला स्‍तरीय टीम के द्वारा दी जा चुकी थी। संबंधित सीएचओ के आने के उपरांत जब उनसे स्‍वास्थ्‍य सेवाओं से संबंधित रिकॉर्ड मांगा गया। तब भी वह प्रेषित नहीं कर पाए। उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र पर साफ.सफाई की समुचित व्यवस्‍था नहीं थी। जबकि जन आरोग्‍य समिति के माध्‍यम से सफाई हेतु राशि का भुगतान किये जाने का प्रावधान है। संबंधित सीएचओ को नोटिस जारी कर 03 दिवस में जिला स्‍तर पर उपस्थित होकर समस्‍त रिकॉर्ड लाने हेतु एवं उप स्‍वाण्केन्‍द्र पर सुधार हेतु कारण बताओे नोटिस जारी किया गया है। 
उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र गिलोंदरा पर पदस्‍थ सीएचओ सुश्री सिमरन तंवर एवं उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र पुरा पर पदस्‍थ सीएचओ अजय कुमार दुबे बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे। इस हेतु उन्‍हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 
उप स्‍वास्थ्य केन्‍द्र अहरवानपुर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संबंधित सीएचओ गिर्राज वैरवा के पास स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की प्रदायगी के संबंध में रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप में उपलब्‍ध नहीं था एवं एएनसी कक्ष में साफ.सफाई की समुचित व्‍यवस्‍था नहीं थी। जबकि जन आरोग्‍य समिति के माध्‍यम से सफाई हेतु राशि का भुगतान किये जाने का प्रावधान है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129