दतिया/शिवपुरी, 11 नवंबर 2023। दतिया जिले में रतनगढ़ माता मंदिर पर भाईदूज के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। दतिया जिले के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा रतनगढ़ माता मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत श्रद्धालुओं को मेले के लिए बेहट से होकर आने वाला मार्ग तथा डबरा-पिछोर होते हुए आने वाला मार्ग ही उपलब्ध रहेगा।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली दौज पर रतनगढ़ माता मंदिर पर मेले का आयोजन 14 एवं 15 नवंबर को होगा। दतिया जिले की ओर से मंदिर तक पंहचने वाले मुख्य मार्ग का पुल विगत वर्ष बारिश में ध्वस्त हो जाने के कारण इस वर्ष इस मार्ग से आवागमन अवरूद्ध हो गया है, फलस्वरूप श्रद्धालूओं को मंदिर तक आने के लिये मुख्य रूप से बेहट से होकर आने वाला मार्ग तथा डबरा, पिछोर होते हुए आने वाला मार्ग ही उपलब्ध रहेगा। इस वर्ष भीड़ नियंत्रण के लिए इन मार्गों का प्रमुख रूप से इस्तेमाल करना आवश्यक होगा। साथ ही मेले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत अगरबत्ती, ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग, नारियल एवं पॉलीथिन के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। मेले में आने वाले ट्रेक्टर एक से अधिक ट्रॉली लगाकर श्रद्रालुओं को लेकर आते हैं इससे रास्ते में दुर्घटनायें घटित हो जाती हैं, ऐसे ट्रेक्टरों से परिवहन न हो। इस संबंध में एटीएम विवेक रघुवंशी ने सभी एसडीएम को भी निर्देश जारी किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें