
धमाका अलर्ट: नपा ट्रेचिंग ग्राउंड ले जाती गन्ने का कचरा तो प्रदूषण नहीं होता, बोले लोग
SHIVPURI शिवपुरी। घर घर देव उठनी ग्यारस पर गन्ने लाए गए, पूजा के बाद इनको गली मोहल्ले में फेंका गया तो दूसरी तरफ नगर के विभिन्न इलाकों में ठोक गन्ने भी ट्रोलियो में भरकर लाए गए। नपा ने सफाई या बैठक शुल्क के रुपए वसूले लेकिन इस कचरे को ट्रॉलियों में भरकर ट्रेचिंग ग्राउंड ले जाने की जगह नगर में कई जगह आज सुबह आग लगा दी गई जिससे प्रदूषण बढ़ गया। नगर के जागरूक व्यक्ति सोहन बंसल, राजू राठौर, सुनील गुप्ता, आलोक आदि ने कहा की आज सुबह अस्पताल चौराहे पर जमादार कचरा इकट्ठा कर गन्ने के कचरे को आग लग रहे थे। जबकि इस कचरे को ट्रॉली में ले जाना चाहिए था। इस तरह तो प्रदूषण कितना हो जाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें