Responsive Ad Slot

Latest

धमाका ग्रेट: जहां सेहत बनाने आते मटका पार्क में लोग वहां हथियार बेचने आया सौदागर, गिरफ्तार

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के मटका पार्क में लोग सुबह शाम सेहत बनाने घूमने आते हैं लेकिन एक सौदागर हथियार बेचने पार्क में आ पहुंचा। इधर कोतवाली टी आई विनय यादव को सूचना मिली तो घेराबंदी की और हथियारों के साथ दबोच लिया। 
इस तरह ये शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही हैं, और पुलिस थाना कोतवाली द्वारा एक आरोपी को 04 देशी कट्टा, 01 पिस्टल एवं 15 जिंदा राउण्ड के साथ  गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को समय-समय पर निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक 01.11.23 को थाना कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मटका पार्क में अवैध हथियारों की तस्करी करने की फिराक में खड़ा में है थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर, एक पुलिस टीम बनामकर मुखविर के बताये स्थान मटका पार्क पर पहुचाया, पुलिस टीम द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो मुखविर द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति की कमर में वायें तरफ एक 315 बोर का कटटा मय जिंदा राउण्ड के लगाये मिला बाद उक्त व्यक्ति के कब्जे से मिले काले बैग की
तलाशी ली तो उसमें एक देशी पिस्टल एवं तीन 315 के देशी कट्टे मय 15 जिंदा राउण्ड के जप्त कर आरोपी को गिर. किया गया उक्त आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में आयुध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त आरोपी से अवैध हथियारों के सरगना के विरूद्ध पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव उनि अभिमन्यु सिंह राजावत उनि. सुमित शर्मा, उनि. आदित्य राजावत, प्रआर. 142 नरेश यादव प्रआर. 15 रघुवीर पाल, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 767 अजीत सिंह, आर. 634 अजय यादव, आर. 265 देवेन्द्र रावत, आर. 978 टिंकू सिंह, आर. 528 महेन्द्र सिंह, आर. 709 शिवांशु यादव, आर.982 हरकिशोर की विशेष भूमिका रही।







कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129