
दिवाली से ठीक पहले धनतेरस पर दिल्ली-एनसीआर में बारिश, मौसम का यू टर्न
Delhi rain दिल्ली। दिवाली से ठीक पहले धनतेरस पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather News) में मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद और फरीदाबाद तक मौसम में अचानक बदलाव हुआ है और कई इलाकों में हल्की बारिश (Rain in Delhi) हुईं है। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को हल्की बारिश हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में बढ़े वायु प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है. कर्तव्य पथ और दिल्ली-नोएडा सीमा के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश दिखाई दे रही है. पूरे एनसीआर में अब भी बूंदाबांदी हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई हैं और आसमान साफ हो गया हैं. प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद है.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें