धमाका बड़ी खबर: नींद के झोके में कार डिवाइडर में जा घुसी, शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सतनवाडा की घटना, पति पत्नी थे सवार, पत्नी घायल, कांच तोड़कर निकाला
SHIVPURI शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सतनवाडा इलाके में एक कार नींद के झोके में टकरा गई। ग्वालियर में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार को देखकर वापिस शिवपुरी लोट रहे पति पत्नी जब सतनवाडा फोरलेन से गुजर रहे थे कि तभी कार चला रहे पति की नीद लग गई और कार क्लीनर साइड से डिवाइडर की दीवार में जा घुसी।
जिससे पत्नी को चोट आई हैं। सुबह सात बजे हुई इस दुर्घटना में कार पूरी तरह निपट गई। कार किसी विजय राज सिंह धाकड़ पुत्र रतनलाल धाकड़ निवासी हनुमान वार्ड शिवपुरी की बताई जा रही हैं। दुर्घटना के बाद कार लॉक होकर रह गई थी। लेकिन रिहायशी इलाका होने के चलते लोग मौके पर आए फिर कार के कांच को तोड़कर घायल महिला को बाहर निकाला।
108 नहीं आई चंद कदम की दूरी से
घटना स्थल सतनवाड़ा थाने से कुछ फासले पर था। लोगों ने 108 एंबुलेंस को खूब फोन लगाए लेकिन वह नहीं आई।
जिसके बाद पुलिस के वाहन से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज लेकर जाना पड़ा। पति को चोट नहीं आई ये गनीमत रही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें