धमाका बड़ी खबर: "सीट बेल्ट और हेलमेट जरूर लगाएं", सिंघम रिटर्न, चुनाव मतदान के बाद ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह यादव थकान उतारकर फॉर्म में लोटे, ली वाहन चालकों की क्लास
SHIVPURI शिवपुरी। सिंघम रिटर्न, जी हां, चुनाव के लिए मतदान हो जाने के बाद ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह यादव कुछ दिन थकान उतारकर फॉर्म में वापिस लोट आए हैं। वापस आते ही सबसे बड़ी परेशानी शादियों में जाम पर
फोकस करते हुए विवाहघर संचालकों को नोटिस थमा दिए जबकि दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार आज यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट धारण किए चालकों को समझाइए दी गई। ट्रेफिक इंचार्ज यादव ने
वाहन चालकों को बताया की बीते रोज ही एक शिक्षक की हेलमेट के बिना दुर्घटना में मौत हुई। जबकि कई अन्य लोग भी जान गंवाते चुके हैं। इसलिए हेलमेट जरूर लगाएं। जिससे जान की सुरक्षा हो सकेगी।
सीट बेल्ट आवश्यक
फॉर व्हीकल में सीट बेल्ट की उपयोगिता जरूरी हैं। अगर एयर बैग खुले तो जरूरी हैं आप सीट बेल्ट लगाए हुए हों। अगर नहीं लगाया तो आपदा के समय एयरबैग नहीं खुलते।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें