Responsive Ad Slot

Latest

latest

कलचुरी शिवहरे समाज ने बड़ी धूमधाम से मनाई सहस्त्रबाहु जयंती

सोमवार, 20 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कलचुरी राय जायसवाल महाजन गुप्ता सभी  ने मिलकर हमारे आराध्य चंद्रवंशीय भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु जी जयंती मनाई  समाज के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण स्वरूप शिवहरे महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका विवेक शिवहरे कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य एवं समाज बंधुओ ने भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु जी की मानस भवन गांधी पार्क से बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली गई जो कमलागंज से होते हुए लक्ष्मी निवास से भगवान सहस्त्रबाहु चौराहे पर जाकर भगवान की  पूजा आराधना कर आरती की गई  कार्यक्रम में सभी समाज के वरिष्ठ वी सम्माननीय एवं नारी शक्ति व छोटे बड़े बच्चे सभी सम्मिलित रहे भगवान की पूजा अर्चना के बाद चल यात्रा मानस भवन पहुंची जहां भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु जी के जयंती  कलचुरी समाज के वरिष्ठजन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता  पार्टी के अध्यक्ष राजू बाथम जी द्वारा कलचुरी समाज के अध्यक्ष श्री कृष्ण स्वरूप शिवहरे जी महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका विवेक शिवहरे जी एवं सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने सबसे पहले मुख्य अतिथि के साथ भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल दीप प्रज्वलित कर कु. दिव्यांशी कु.हिमांशी चौकसे कु. जिज्ञासा शिवहरे सभी समाज द्वारा की गणेश वंदना की प्रस्तुति कु. दिशिता शिवहरे नेकी गणेश वंदना उपरांत हमारे मुख्य अतिथि का कलचुरी समाज के अध्यक्ष किशन स्वरूप  जी द्वारा सोल श्री फल माला पहनकर स्वागत किया गया स्वागत किया गया अतिथि स्वागत उपरांत सभी समाज बंधुओ द्वारा  कलचुरी समाज के अध्यक्ष जी का स्वागत किया गया इसी क्रम में नारी शक्ति  अध्यक्ष प्रियंका विवेक शिवहरेजी मुख्य अतिथि का स्वागत किया श्रीमती शगुन शिवहरे, श्रीमती इंदिरा चौक से जी श्रीमती सुंदर शिव हरे जी का भी माला पहनकर महिला मंडल ने स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम उपरांत 2 वर्ष के पूर्व कार्यकाल में हमारे कार्यकारिणी के महामंत्री श्री वीरेंद्र शिवहरे जी द्वारा कार्यक्रमों सभी समाज बंधुओ के सामने रखा गया महिला कार्यकारिणी द्वारा कक्षा 10 और 12 के बच्चों जिन्होंने 80% से अधिक अंक प्राप्त किया उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया शिव हरे समाज में शासकीय सर्विस में लगी युवाओं को भी कलचुरी समाज की ओर से सम्मानित किया गया और सभी वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ भगवान राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु जी जो क्षत्रिय वंश के राजा कृत्य वीर रानी पद्मिनी के पुत्र जिन्हें जन्म के नाम एक वीर के नाम से जाना जाता है जिन्होंने त्रेता युग मेंसबसे बलशाली रावण जैसे योद्धा को कई बार पराजित किया ऐसे चंद्रवंशी राजा जी इने 1000 भुजाएं भगवान दत्तात्रेय से वरदान के रूप में प्राप्त हुई जिन्हें भगवान विष्णु का 24वा अवतार कहा जाता है ऐसे राजा कृतवीर के पुत्र का कात वीर के नाम से जाने जाते हैं  1000 भुज के करण इनका नाम राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन हुआ जीने पूरे संसार में जाना गया उनका जीवन परिचय गजेंद्र शिवारे जी द्वारा रखा गया  कार्यक्रम में सभी समाज बंधु माताएं बहने एवं पदाधिकारी में मौजूद रहे  उपाध्यक्ष डॉ एमके शिवहरे जी महामंत्री श्री वीरेंद्र शिवहरे जी राकेश चौक से जी कोषाध्यक्ष श्री रमेश शिवहरे जी श्री मुरारीलाल शिवहरे जी सह कोषाध्यक्ष के के शिव हरे जी श्री बलवीर राय  जी संगठन मंत्री श्री सुरेश चौकसे  जी श्री हरि शिव हरे जी सचिव राम सिंह शिवहरे जी सह सचिव भारत शिवहरे जी  साथी वरिष्ठ समाज बंधु  श्री भरोसी लाल जी शिवहरे भाटी वाले श्री किलोई राम जी शिवहरे श्री हरचरण लाल जी शिवहरे मातृशक्ति एवं सभी मातृशक्ति मौजूद रहे  कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रगट श्री रामेश शिवहरे जी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओ ने एक साथ मिलकर अनुकूटप्रसाद का आनंद लिया और कार्यक्रम का सफल मंच संचालन गजेंद्र शिवहरे जी द्वारा किया।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129