एक तरफ परिजन मारपीट से मौत को लेकर हंगामा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कॉलोनी के लोग सोनू की मौत छत से गिरने पर होने और नीचे लकड़ी घुसने की बात बता रहे हैं। हालाकि कोतवाली पुलिस टी आई विनय यादव का कहना हैं की हम पड़ताल कर रहे हैं उसके बाद ही सच्चाई सामने आयेगी। परिजनों के आरोप को लेकर भी जांच की जा रही हैं। फिलहाल मर्ग कायम किया हैं विवेचना के बाद अगली कारवाई करेंगे।
भानु दुबे ने कहा, मैं स्पॉट पर था ही नहीं, न कोई झगड़ा हुआ, मेरे खिलाफ षड्यंत्र
पार्षद पति भानु दुबे से जब इस मामले को लेकर बात हुई तो उनका कहना था की सोनू से उनके अच्छे संबंध थे। कल दिन में भी राम राम हुई थी। लेकिन घटना के समय मैं मौके पर मोजूद ही नहीं था। न ही कोई झगड़ा हुआ। मुझे पता भी नहीं क्या कैसे हुआ। उसकी मौत की खबर से मैं भी दुखी हूं। मेरे विरोधी षडयंत्र करके मुझे फसाना चाहते हैं। भानु ने कहा की मामले की बारीकी से पड़ताल की जाए और मैं या कोई अन्य जो भी दोषी हो उसको कठोर सजा दी जाए। मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें