शिवपुरी। सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती पर हैहय वंशीय क्षत्रिय कल्चुरी कलार शिवहरे राय चौकसे जायसवाल महाजन समाज के सर्वोच्च पुरूस्कार कल्चुरी रत्न से सम्मानित पूर्व पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे को सम्मानित किया गया।
शिवपुरी में दिनांक 19 नवम्बर को कल्चुरी कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती के अवसर पर मानस भवन मे एक विशाल सामाजिक कार्यक्रम एवं अन्नकूट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री राजु वाथम जी थे। बता दें कि शिवपुरी नगर पालिका में अपने पार्षद पद के कार्यकाल में वीरेन्द्र शिवहरे ने नगर पालिका परिषद् से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन नाम से सहस्त्रबाहु अर्जुन चौक हंस विल्डिंग के पास में मंजूर कराया तथा शिवपुरी कल्चुरी समाज द्वारा एकत्रित राशि के सहयोग से सभी समाज बंधुओं ने वहां पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की प्रतिमा लगवाई। इतना ही नहीं वीरेंद्र ने कल्चुरी समाज की धर्मशाला के लिये घर घर जाकर राशि एकत्रित करना सदैव समाज बन्धुओं के साथ खड़े रहने पर समाज उत्थान के लिये किए गए कार्य आपकी समाज सेवा को देखते हुए समाज के वरिष्ट जनो ने समाज का सर्वोच्च सम्मान कल्चुरी रत्न से आपको सम्मानित किया। वीरेन्द्र शिवहरे के पिता स्वर्गीय हरविलाश शिवहरे कल्चुरी कलार समाज के तीन वार जिला अध्यक्ष एवं एक वार कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके है। वीरेन्द्र शिवहरे कल्चुरी कलार समाज में महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष आधार कार्ड एशोशिएशन है आपके छोटे भाई श्री बृजेश शिवहरे महिला बाल विभाग में उप संचालक के पद पर भोपाल में कार्यरत है। और सबसे छोटे भाई धर्मेन्द्र शिवहरे नगर निरक्षक म.प्र. पुलिस रतलाम में है। कल्चुरी रत्न एवं वधाई देने वालो में कल्चुरी समाज के अध्यक्ष श्री किशन स्वरूप शिवहरे जी, वरिष्ट उपाध्यक्ष डॉ एम. के. शिवहरे, राकेश चौकसे एवं मुरारी लाल शिवहरे वलवीर राय कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, सहकोषाध्यक्ष के.के शिवहरे एवं समाज के अन्य पदाधिकारी भरत शिवहरे, चन्द्र प्रकाश शिवहरे, राजेन्द्र शिवहरे, हरी शिवहरे, वीरू शिवहरे, सुरेश महाजन, दिनेश राय, गजेन्द्र शिवहरे विवेक शिवहरे, हरी शिवहरे, रविकांत चौकसे, रामसिंह शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, जीतेन्द्र शिवहरे, भरोसी लाल शिवहरे, जी.डी. शिवहरे, दर्शन शिवहरे, मुकेश शिवहरे, कामेश शिवहरे, भूपेन्द्र शिवहरे, सुरेन्द्र शिवहरे, महेश शिवहरे, संतोष शिवहरे, राहुल शिवहरे, राममिलन शिवहरे
संरक्षक गण किलोई राम शिवहरे, हरचरण लाल शिवहरे रामदयाल शिवहरे नवटूराम शिवहरे, गोविंद शिवहरे, लक्ष्मण शिवहरे, रमेश शिवहरे, गणेश शिवहरे, एवं हजारों समाज बंधू भाई बहन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें