
ई रिक्शा का इंतजार कर रही युवती को अगवा कर उठा ले गए बेखौफ बदमाश
Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर में एक लड़की बस से उतर कर ई रिक्शा का इंतजार कर रही थी. तभी बाइक पर आए दो नकाबपोश युवकों ने लड़की को अगवा कर लिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. यह घटना सबसे पॉश इलाका झांसी रोड़ पर सबसे व्यस्त इलाके में हुई. यह घटना पैट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.चश्मदीद गवाहों के अनुसार लगभग साढ़े नौ बजे लड़की लहार से आकर बस से उतरी थी और ई रिक्शे में बैठकर कहीं जाने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक तेज स्पीड ने एक बाइक पर सवार होकर दो हथियारबंद युवक पहुंचे, जो नकाब लगाए हुए थे. उन्होंने लड़की पर झपट्टा मारा और उसे उठाया और बाइक पर बीच मे दबा लिया और और तेज गति से बाइक चलाते हुए भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल चैकिंग और नाकाबंदी शुरू की और फुटेज के सहारे अपराधियो तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नही लग सका है.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें