SHIVPURI शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना स्थित चीलोद में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में कशमीर की तर्ज पर जमकर पत्थर बाजी हुई। यह पत्थर बाजी लगभग आधे घंटे तक जारी रही। जिसका वीडियो मामा का धमाका डॉट कॉम पर आप देख सकते हैं। इस मामले की सूचना पर फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनो ओर से पत्थर फेंके जा रहे थे। इसी पथराव में एक निहत्था पुलिस कर्मी जान की परवाह किए बिना दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश करता रहा लेकिन झगड़ालू नहीं माने। इधर हालत बिगड़ते देख अन्य फोर्स जीप से मौके पर पहुंचा तो देखा पथराव को रहे थे और एक वर्दीधारी बीच में उनको रोकने की कोशिश कर रहा था। बाद में जैसे तैसे हालात पर काबू पाया। हालाकि एसपी रघुवंश ने बिना देर किए सैकड़ों पुलिस के जवान मौके पर भेजे और छावनी बनी चिलोद में खुद भी घटना स्थल जा पहुंचे।
जानकारी के अनुसार पार्षद ईस्माइल खान और उसी के घर के सामने रहने वाले समीर पासा में पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के चलते आज दोनों पक्षों में मुहवाद हो गया। यह मुहवाद देखते ही देखते पत्थर बाजी में तब्दील हो गया। इस मामले की सूचना पर जब फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान मौके पर पहुंची तो दोनो ओर से जमकर पत्थर बरस रहे थे। एक जांबाज पुलिस कर्मी को मौके पर छोड़कर उन्होंने उन्होंने इस मामले की सूचना अपने अमले सहित एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया को दी। एसपी ने चुनाव के दौरान इस तरह की वारदात की गभीरता को समझते हुए एक इलाके को छावनी में बदल दिया। अब चुनाव से पहले इस तरह की घटना को लेकर एसपी ने इस इलाके में SAF पुलिस को तैनात कर हालत पूरी तरह काबू में कर लिए है। अब पुलिस इस मामले में घटना में शामिल लोगों को खोज रही है।
ये बोले एसपी
चीलौद इलाके में दो पक्षों में पथराव की सूचना मिली थी जिसपर हमारी टीम मौके पर आई है। हमारा फोर्स पूरी तरह से स्थिति को कंट्रोल में किए हुए है। हम अब इस घटना में शामिल लोगों को खोज रहे है। साथ ही इस इलाके में अतरिक्त फोर्स भी बुला लिया है। अभी दोनों ओर से कोई भी घायल सामने नही आया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें