
लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स ने छोटे वेंडर्स को फ़ूड व फुलझडियों के पैकेट बांटकर दीवाली सेलिब्रेट की
शिवपुरी। “ख़ुशियाँ बाँटे उजियारा लाए" डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स नेआज बहुत ही छोटे वेंडर्स (दिया, रंगोली, बाती) के बीच माधब चौक पर फ़ूड पैकेट्स व फुलझडियों के पैकेट बांटकर दीवाली सेलिब्रेट की। उल्लेखनीय है कि छोटी दीवाली के अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी रायजर्स हर वर्ष की भांति (सिग्नेचर प्रोजेक्ट) प्रोग्राम कॉर्डिनेटर रीजन सेक्रेट्री लायन पौरुष मित्तल के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। लायन गोलू गोयल (शुभम ) के सौजन्य से फुलझडियों के पैकेट बांटे गए। इस अवसर पर क्लब के सचिव CA लायन मोहित जैन, कोषाध्यक्ष लायन अनुज गोयल, रीजन चेयर पर्सन लायन गोपिन्द्र जैन, लायन सोनू गोयल, जॉन चेयरपर्सन लायन गौरव खंडेलवाल, लायन अर्पित बंसल, लायन पुनीत गोयल, निखिल गोयल, मोहित बिंदल उपस्थित थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें