पिछोर। प्रदेश भर की निगाह इन दिनों शिवपुरी विधानसभा क्रमांक 25 और पिछोर विधान सभा क्रमांक 26 पर लगी हुई हैं। यहां कांग्रेस ने टिकिट वितरण में अनोखा प्रयोग करते हुए चुनाव को चर्चित कर दिया हैं। इधर पिछोर से बीजेपी के प्रीतम लोधी चुनाव मैदान में हैं जिनके सामने कांग्रेस ने अरविंद लोधी को चुनाव मैदान में उतारा हैं। शिवपुरी से बीजेपी के देवेंद्र जैन मैदान में हैं तो उनके सामने लगातार छह बार के पिछोर से अपराजेय केपी सिंह कक्काजू मैदान में हैं। इसी बीच रविवार को जब लोग महालक्ष्मी पूजा की तैयारी में जुटे थे। एकाएक खबर आई की केपी सिंह के ग्राम करारखेड़ा में झगड़ा हो गया।
बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम लोधी का प्रचार करने गए दल पर हमला कर दिया गया। वाहन तोड़ने, गोली चलने की खबर सामने आई। जिले भर में सनाका खिंच गया। इस मामले में पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। वहीं लगातार इस घटना के बाद ग्राम करारखेड़ा में कतार से खड़े वाहनों में इत्मीनान से तोड़फोड़ करते कुछ युवाओं का वीडियो वायरल हुआ हैं। जिसमें विरोध करने वाले कोई नजर नहीं आ रहे। वाहन खाली खड़े हैं, झंडे बैनर बीजेपी के हैं कुछ महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं जो कुछ सामान उठाती दिखाई दे रही हैं। तोड़फोड़ इतने आराम से की जा रही हैं जैसे किसी का कोई डर नहीं हो। हालाकि कुछ चेहरे साफ पहचाने जा रहे हैं जिससे पुलिस को उनकी गर्दन नापने में आसानी हो सकती हैं। (देखिए वीडियो)
पहली एफआईआर
इस मामले की पहली एफआईआर में फरियादी रामनरेश लोधी पुत्र धनीराम लोधी उम्र 35 साल निवासी संकट मोचन कालोनी पिछोर ने मय हमराह आशीष लोधी निवासी नांद, नीलेश लोधी निवासी बड़ौरा, शैलेन्द्र लोधी निवासी कछौआ, महेन्द्र लोधी निवासी करारखेड़ा, पुष्पेन्द्र लोधी निवासी द्वियाजगन, अंशराजा लोधी निवासी भाग, अजय लोधी निवासी देवरी, रुचेन्द्र लोधी निवासी भाग, शिवम लोधी निवासी भाग, गोविंद लोधी निवासी जराय, सुखेदव लोधी निवासी पनिहारी, साहब सिंह लोधी निवासी देवगढ़, मगल लोधी निवासी राजपुर, मनीराम लोधी निवासी जराय, लंकी लोधी निवासी जराय, लोकपाल यादव निवासी दबियाकलां के उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 12.11.23 को हम लोग बीजेपी के प्रत्याशी प्रीतम लोधी के साथ चुनाव का प्रचार प्रसार करने ग्राम करारखेड़ा गये थे, करीब 01.00 बजे की बात है जैसे ही हम लोग टंकी के पास पहुंचो तो वहां पर मनू राजा, रवि राजा, प्रिंस आये और हम लोगों से बोले कि कहा जा रहे हो, तो हमने कहा कि हम जनसंपर्क करने के लिये आयें हैं तो वे लोग हम लोगों से मां बहिन की गंदी गंदी गाली देने लगे और बोले कि वोट कांग्रेस में ही देना है फिर वहां पर अन्य अज्ञात लोग की भीड़ आ गयी जिनके में नाम नहीं जानता हूँ। उन लोगों ने हमारी गाड़ियों पर पत्थर मारना शुरु कर दिया, फिर एक व्यक्ति और आया जिसका मैं नाम नहीं जानता उसने गोली चला दी जो थार गाड़ी क्र. एमपी 08 सीबी 3723 के सामने वाले कांच में लगी डर के मारे अपनी जान बचाकर वहां से भागा, उन लोगों ने मेरे व चुनाव प्रचार में आये हुये आ निवासी नांद, नीलेश लोधी निवासी बड़ौरा, शैलेन्द्र लोधी निवासी कछौआ महेन्द्र लोधी निवासी करारखेडा . पुष्पेन्द्र लोधी निवासी दबियाजगन, अंशराजा लोधी निवासी भाग, अजय लोधी निवासी देवरी रुचेन्द्र लोधी निवासी भाग, शिवम लोधी निवासी भाग गोविंद लोधी निवासी जराय, सुखेदव लोधी निवासी पनिहारी, साहब सिंह लोधी निवासी देवगढ़, मगंल लोधी निवासी राजपुर, मनीराम लोधी निवासी जराय, लोकपालयादव निवासी दबियाकलां के साथ लात घूंसो से मारपीट की जिससे इन सभी के शरीर में जगह जगह चोटें आई हैं तथा मेरे साथ वहां इन लोगों के अतिरिक्त अन्य कई लोग घायल हुये है, घटना के दौरान पत्थ फेंकने से बोलेरो गाड़ी क्र. एमपी 33 सी 2596, बोलेरो गाड़ी क्र. एमपी 06 सीबी 1416 एवं बोलेरो गाड़ी क्र. एमपी 33 सी 8920, नेक्सोन गाड़ी क्र. एमपी 04 ईडी 4237 की टूटफूट हो गई है सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे। पुलिस ने इस मामले में
करीब सत्रह लोगों की फरियाद पर आरोपी मनु राजा, रवि राजा, प्रिंस राजा एवम अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। रिपोर्ट में लिखा है की जब हम लोग दोपहर एक बजे करार खेड़ा प्रचार के लिए गए तभी उपरोक्त आरोपियों ने उनको रोका, पूछा और कांग्रेस को वोट देने की बात कहते हुए गालियां दी। अन्य लोग बंदूक आदि लेकर आ गए। हमला किया हम जान बचाकर भागे। पुलिस ने करीब सात धाराओं में केस दर्ज किया हैं।
प्रीतम के बेटे राकेश ने कराई दूसरी एफआईआर
इसी मामले में प्रीतम लोधी के बेटे राकेश लोधी निवासी जलालपुरा ग्वालियर ने केस दर्ज करवाया हैं। जिसमें लिखा है कि फरियादी राकेश लोधी पुत्र श्री प्रीतम सिंह लोधी उम्र 43 साल निवासी ग्राम जलालपुर थाना पुरानी छावनी ग्वालियर ने हमराह अपने साथी वीर सिंह उर्फ वीरू गुर्जर, जगत सिंह बघेल निवासी मल्हावनी के साथ थाना
आकर रिपोर्ट की कि मैं आज दिनांक 12.11.23 को मेरे पिता श्री प्रीतम सिंह लोधी जो कि पिछोर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं वे प्रचार प्रसार व जनसंपर्क हेतु लगभग 50 मोटरसाईकिल व 25-30 फोरव्हीलर से सैकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम करारखेड़ा गये थे, मैं पिछोर में था तभी करीब 01.00 बजे मुझे फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि करारखेड़ा गांव के अंदर केपी सिंह के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने कार्यकर्ता व जुलूस पर हमला कर दिया है और बहुत सारी गाड़ियों की तोड़फोड की है और कार्यकर्ताओं को भी चोटे आई है जिसकी सूचना पर से मै अपनी सफारी गाडी क्र. एमपी 07 सीडी 4384 से करीब 01.20 बजे करारखेडा पहुंचा मेरे साथ वीर सिंह उर्फ वीरू गुर्जर, जगत सिंह बघेल निवासी मल्हावनी के भी थे जैसे ही में केपी सिंह जो वर्तमान में विधायक है उनके पुराने मकान के सामने पहुंचा तो वहां पर मौजूद मनू राजा संतोष शर्मा उर्फ पोला राघवेन्द्र मिश्रा उर्फ अड्डू, शिवाकांत शर्मा निवासी सुजावनी, आलोक रावत, देवेन्द्र चौहान, अंकित गुप्ता सुरेन्द्र सिंह चौहान पुत्र सेंधपाल सिंह चौहान शिव मिश्रा उर्फ शिवा पंडित निवासी सेमरी, रामस्वरूप लोधी निवासी करारखेडा, धर्मेन्द्र चौहान निवासी देवगढ, निरवेन्द्र ठाकुर सुनावल,भज्जू उर्फ निरेन्द्र सिंह निवासी दबियाकलां व पन्द्रह बीस अन्य लोगों ने मेरा रोक लिया वह लोग हाथ में कट्टे पिस्टल लिये हुये थे मनूराजा ने मेरी गाडी क्र. एमपी 07 सीडी 4384 पर फायर किया जो मेरी गाड़ी की क्लीनर शीट के कांच पर लगी जिससे कांच टूट गया एवं रवि राजा व अन्य लोगों ने पथराव व गोलीबारी की, जिससे डर के कारण गाड़ी चला रहे अरविंद गुर्जर तेजी से गाड़ी भगाकर गया फिर भी उन लोगों ने पत्थर एवं गोलियां चलाना जारी रखा जिससे मेरी गाडी का आगे का कांच, दोनों साईड ग्लास, चारों विंडो के शीशे एवं पीछे के कांच में पत्थर व गोलियों से हमला किया जिससे सारे कांच क्षतिग्रस्त हो गये व गाड़ी में कई जगह गोली लगने व पत्थर लगने के निशान आये हैं सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे। करारखेड़ा ग्राम पुलिस छावनी बना हुआ हैं।
कलेक्टर रवींद्र कुमार, एसपी रघुवंश सिंह पहुंचे घटनास्थल
घटना की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रवींद्र कुमार घटना स्थल रवाना हुए। कलेक्टर देर शाम ग्राम करार खेड़ा ही थे। उन्होंने कहा की किसी को भी शांति भंग नहीं करने देंगे। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही हैं। एसपी रघुवंश सिंह ने अधिनस्थों को चौकस रहने और किसी भी घटना पर तत्काल काबू पाने के निर्देश दिए।
Here the video before the incident went viral, watch the uncensored video यहां देखें घटना से पहले का वीडियो वायरल, अनसेंसर्ड वीडियो
करारखेड़ा में पत्थरबाजी, हमले की घटना से पहले के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। जिनमें बड़ी संख्या में लोग और वाहन नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा हैं की ये प्रचार करने वाले लोग हैं। हालाकि धमाका इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उक्त इलाके के लोगों ने चुनाव आयोग से मांग की हैं की उक्त मामले की बारीकी से जांच की जाए।
(देखिए वीडियो)
(देखिए वीडियो)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें