
धमाका बड़ी खबर: अमित शाह का रथ बिजली के तारों से हुआ टच, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री
Union Minister Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah मंगलवार को राजस्थान के नागौर दौरे पर थे. इस दौरान उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया. काफिले में शाह जिस रथ में सवार थे वह बिजली के तारों से टच हो गया. इससे स्पार्किंग के साथ तार टूट गया लेकिन अमित शाह हादसे में बाल-बाल बच गए.अमित शाह मंगलवार दोपहर में नागौर आए थे. यहां वह बीजेपी के रथ में सवार थे. जब वह बिदियाद में चौपाल सभा कर परबतसर जा रहे थे तभी परबतसर के डांकोली मोहल्ले में बीजेपी का रथ बिजली के तारों से टच हो गया.बिजली के तारों में स्पार्किंग होते देखकर काफिले में शामिल पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. रथ को रुकवाया गया और उसके चारों तरफ सुरक्षाकर्मी जमा हो गए. फिर शाह को रथ से उतारकर दूसरे वाहन में बैठाया गया. बाद में तत्काल डिस्कॉम के अधिकारियों को बुलाया गया.बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह का रूट पहले से ही तय था. इसके बावजूद डिस्कॉम के अधिकारियों ने रास्ते के ढीले तारों को ठीक नहीं करवाया. हालांकि स्पार्किंग को देखकर पीछे आ रहे वाहनों को रोक दिया गया, नहीं तो तार बाद में किसी और वाहन पर भी गिर सकता था. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गृहमंत्री के दौरे की सुरक्षा में यह खामी आने के बाद प्रशासन जांच में जुटा गया है.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें