
धमाका शोक: गांधी चौक "पार्क" को विकसित करने वाले पूर्व पार्षद चाचा सोहन सिंह चौहान का निधन
SHIVPURI शिवपुरी। नगर के गांधी चौक पर स्थित पार्क आज भी हरियाली की चादर ओढ़े नजर आता हैं। पॉम ट्री हो या फूलों की बगिया इस पार्क को देखते ही एक सूरत लोगों के जहन में तैर जाती हैं। जी हां, उस सख्शियत का नाम हैं चाचा सोहन सिंह चौहान, जिन्होंने आज से कई साल पहले कोर्ट रोड स्थित तिकोनिया पार्क की स्थापना की थी। इस पार्क को सवारने वाले पूर्व पार्षद नगर पालिका शिवपुरी चाचा सोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। चाचा सोहन सिंह बीती रात 2:30 बजे दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी अंत्येष्टि उनके गृह ग्राम तहसील करेरा के टोडा पिछोर गांव में होगी। उनके निधन पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, धमाका के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला, मुकेश वसिष्ठ, विमल मामा, रजनीश ढींगरा, गौरवखंडेलवाल, विष्णु बंसल आदि ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें