शिवपुरी, 11 नवंबर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। निर्वाचन कार्यों में अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। अभी निर्वाचन की आचार संहिता प्रभावशील है। इस संबंध में सभी को निर्देश दिए गए हैं। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो कर्मचारियों पर कार्यवाही की है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शिवपुरी विधानसभा के दो बीएलओ को निलंबित किया गया है।
मतदान केंद्र क्रमांक 268 प्राथमिक विद्यालय भुंडा भवेरा के बीएलओ ओम प्रकाश लोधी पर पर प्रकरण दर्ज कराया गया है और निलंबन की कार्रवाई की गई है। शिवपुरी विकासखंड अंतर्गत पिछोर के मतदान केन्द्र क्रमांक 285-शास.प्रा.वि.ठुनी के बीएलओ गोलीराम रजक को निलंबित किया गया हैं। आदर्श आचार संहिता के उलंघन पर शिवपुरी विस क्षेत्र के दो बीएलओ को रिटर्निंग अधिकारी के प्रतिवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने की कार्रवाई। प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर के शिक्षक व blo गोलीराम रजक पर दल विशेष के प्रत्याशी का स्वागत करने व प्राथमिक विधालय भुण्डा बमेरा के शिक्षक व blo ओम प्रकाश लोधी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के Blo वहाटस ऐप ग्रूप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर की गई कार्यवाही ...जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने सभी शिक्षकों को किया आगाह, आदर्श आचार संहिता का करें पूर्णतः पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें