
धमाका ग्रेट: घायल बाइक सवार अमरजीत को शिक्षक मोहन शुक्ला फौजी अपनी कार से लेकर आए जिला अस्पताल, कराया भर्ती
शिवपुरी। आज के समय जब मानवीय संवेदनाओं का ह्रास होता जा रहा हैं। इंसान इंसान के खून का प्यासा होता जा रहा हैं। जरा जरा सी बात पर चकरामपुर हत्याकांड अंजाम दे दिया जाता हैं ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं जो अंजाम की परवाह नहीं करते हुए दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं। इसी तरह की नजीर एक शासकीय शिक्षक मोहन शुक्ला फौजी ने पेश की है। जो घायल बाइक सवार अमरजीत पुत्र विजय कुमार खलको 35 को अपनी कार से लेकर आए जिला अस्पताल लेकर आए और भर्ती कराया। उनके साथ ग्राम रनोद का कोटवार राम किशन परिहार भी था। शुक्ला ने बताया की दुर्गापुर कॉलोनी बिजरी पर कोई ऑटो स्वार उक्त बाइक सवार में टक्कर मारकर भाग निकला। वे उसी तरफ से निकले तो एंबुलेंस 108 को सूचित किया लेकिन वह नहीं आई तो वे खुद की कार से उसे जिला अस्पताल लेकर आए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें