
राधा रानी सेवा समिति के प्रमुख सदस्य गौरव गुप्ता ने सुंदर, धार्मिक, शिक्षाप्रद वीडियो बनाया
शिवपुरी। अहोई अष्टमी पर राधा रानी सेवा समिति के प्रमुख सदस्य गौरव गुप्ता ने एक बहुत ही सुंदर, धार्मिक, शिक्षाप्रद वीडियो बनाया। फेसबुक पर लगातार बहुत लाइक एवं कमेंट्स भी प्राप्त हो रहे हैं। श्री गौरव गुप्ता राधा रानी सेवा समिति से जुड़े होने के साथ-साथ गिर्राज जी (गोवर्धन) में 18 साल से निरंतर परिक्रमा लगा रहे हैं। जो हर महीने ग्यारस पर लगाई जाती है जिसमें लाखों लोग सभी प्रांतों से आकर धार्मिक स्थल भगवान श्री कृष्ण की कर्मस्थली पर जाकर 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगते हैं। जिसमें गोवर्धन पर्वत के साथ-साथ राधा कुंड की भी परिक्रमा लगाई जाती है गौरव गुप्ता शिवपुरी शहर की प्रसिद्ध धर्मिक् समिति राधा रानी सेवा समिति से जुड़े हुए हैं।जिसका शिवपुरी वासियों के सहयोग से एकवार्षिक भंडारा होली पर गोवर्धन जी में ऐतिहासिक होता हैं एवं विगत दो वर्ष से शिवपुरी में राधा अष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। उक्त वीडियो में बहुत ही अच्छी शिक्षा पर धार्मिक भगवान की लीला एवं वृंदावन के प्रति अपार प्रेम, आस्था, विश्वास का उल्लेख किया गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें