शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू बेहद ही सादगीपूर्ण तरीके से अपने चुनाव प्रचार को दिनों दिन आगे बढ़ा रहे हैं। ग्रामों में अपार जन समर्थन के बाद अब नगरीय इलाके में भी लोग उनसे मिलकर, उनकी बात गंभीरता से सुनकर उन्हें विजय होने का भरोसा दिला रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 37 के कलारबाग में एक नुक्कड़ सभा को बीती रात संबोधित करते हुए कक्काजू ने कहा कि मैं भाषण में ज्यादा विश्वास नहीं रखता, जनता के काम करना और क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य है। मेरा उद्देश्य सिर्फ देखकर, हाथ जोड़कर निकल जाना नहीं है। मेरा लक्ष्य है कि मैं जनसंवाद से जनता की समस्या निवारण करूँ। नुक्कड़ सभा में कांग्रेस के अमित शिवहरे, ज्ञान चंद जैन, अजीत भदौरिया, मुन्ना कुशवाहा शिवकुमार शर्मा, श्री झा, अमित राजावत सहित सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इसके अलावा रविवार को कक्काजू ने इंद्रा नगर कक्काजू की कोठी के पीछे से अपने
जनसंपर्क की शुरूआत की। इस दौरान स्थानीय लोगों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। सभी ने गर्मजोशी से कांग्रेस प्रत्याशी कक्काजू का जोरदार स्वागत किया, स्थानीय लोगों द्वारा किए गए स्वागत से कक्काजू गदगद नजर आए। इसके अलावा साहब सिंह कुशवाह के घर के पास, भैरो बाबा मंदिर, राठौर मोहल्ला मनियर, काली माता मंदिर, जाटव मोहल्ला भूनियाबाबा सहराय मनियर, कमला हेरिटेज के पास रामजीलाल कुशवाह का फार्म, माधवनगर पार्क, गौशाला गुर्जर दूध डेयरी, लक्ष्मीबाई रोड, पाशा का चौक, भैरोबाबा मंदिर के सामने वाली गली, संजय बैचेन के घर के पास, लाल कोठी, लाल कोठी के पास, उदयविलास आदि स्थानों पर लोगों से जनसंवाद किया, जहां स्थानीय लोगों ने भी आत्मीय स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें