जानकारी के अनुसार सुबह के समय पिछोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी अपने समर्थकों के साथ ग्राम करारखेड़ा में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान 10 से 15 की संख्या अज्ञात ग्रामीणों ने प्रीतम लोधी और उनके समर्थकों पर पथराव कर दिया। पथराव की इस घटना में भाजपा प्रत्याशी के दो से तीन कार्यकर्ता घायल हुए हैं साथ ही भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के वाहन के साथ चल रहे कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।करारखेड़ा गांव में हुए पथराव के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी का कहना है कि कांग्रेस अपनी हार से हताश हो कर यह कृत्य करा रही है। जनसम्पर्क के दौरान पथराव कराया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं से छीना झपटी की गई है इसके साथ ही मारपीट भी की गई है इसकी शिकायत मौके से पुलिस अधिकारियों को दर्ज कराई गई है।
बता दें कि केपी सिंह कक्काजू के गृहग्राम करारखेड़ा गांव में हुए पथराव में जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी, महेंद्र लोधी, अंशुल लोधी, शैलेन्द्र लोधी, साहव सिंह, नीलेश के घायल होने की सुचना मिली है। पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि घटना की सूचना मिली है वह जल्द ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें