
धमाका बड़ी खबर: चकरामपुर हत्याकांड को लेकर बंद रहा नरवर, मगरोनी, सब्जी, चाय तक नहीं मिली, जाम लगाया
नरवर। ग्राम चकरामपुर में चार लोगों की सनसनीखेज हत्या के बाद लोगों के मन में गुस्सा हैं। जघन्य हत्याकांड की हर कोई निंदा कर रहा हैं। इसी बीच करनी सेना ने आज घटना के विरोध में नरवर, मगरोनी बंद कॉल किया था। नतीजे में नरवर सहित मगरोनी के बाजार बंद रहे। दुकान बाजार बंद रहे। सब्जी, चाय तक लोगों को नहीं मिली। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर नरवर में देर शाम जाम भी लगाया गया। करनी सेना ने एक चार का गार्ड ग्राम में तैनात करने, पचास पचास लाख मुआवजा, नोकरी, बंदूकों के लाइसेंस देने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन का क्रम जारी रखा हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें