
धमाका बड़ी खबर: मनियर टोल टैक्स के पास मधुबन नगर में बिजली का पोल सुबह से टूटा पड़ा, रात को जलती दिखी स्ट्रीट लाइट, बिजली कंपनी की घोर लापरवाही
SHIVPURI शिवपुरी। नगर में साल भर बिजली का मेंटीनेंस करने वाली बिजली कंपनी अपने दायित्वों के प्रति कितनी सजग हैं इसकी नजीर शिवपुरी शहर के एक अतीव्यस्त इलाके में आज देखने को मिली हैं। एक बिजली का पोल चौराहे पर आज सुबह टूटकर गिरा जिसे दिन भर ठीक नहीं किया। हद तो ये हुई की इस पोल पर दिन भर करंट भी प्रभावित होता रहा जिसकी गवाही रात को इसी टूटे पड़े पोल पर जलती हुई स्ट्रीट लाइट ने दी। साफ तोर पर लापरवाही की ये तस्वीर किसी की जान भी ले सकती थी। दरअसल आज सुबह से मनियर टोल टैक्स के पास मधुबन नगर में बिजली का खंबा पोल टूटा पड़ा है। जिसे दिन में शिकायत किए जाने के बाद भी भली कंपनी ने ठीक नहीं किया। इसी पोल पर रात में स्ट्रीट लाइट भी जमीन पर पड़े पोल पर जल रही हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें