दिल्ली। दिल्ली में शशि राठौर एवं रोहित कौशिक द्वारा आयोजित सरस्वती इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवपुरी एमपी की खिलाड़ी राज नंदनी रावत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।इसका गोवा के लिए सिलेक्शन हो गया है।इस टूर्नामेंट में चार टीमें थी एक मेहमान टीम थी मध्य प्रदेश की राजमाता सिंधिया महिला क्रिकेट अकेडमी की खिलाड़ी राज नंदनी ने शानदार प्रदर्शन किया। राज नंदनी रावत एक बहुत ही शानदार बल्लेबाज़ गेंदबाज़ फिल्डर और उतनी ही अच्छी कप्तान हैं। टूर्नामेंट में क़रीब 3 मैचों में 80 रन बनाए हैं और चार से अधिक विकेट लिए हैं साथ ही बहुत अच्छी कप्तानी की है। आयोजकों ने बताया की इस टूर्नामेंट के ज़रिए हमारी यही तलाश थी कि हम छोटे छोटे गांवों से ज़िलों से कुछ अच्छी महिला क्रिकेटर्स को निकाले जो हमें लग रहा है कि सफल हो रहा है, नंदनी जैसी क्रिकेटर्स को देखकर जो शिवपुरी निवासी और गरीब परिवार से है उन्होंने आदर्श नगर से पढ़ाई की हैं।
इसका पूरा श्रेय शशि राठौर जी एवं सरस्वती इंटर कॉलेज के ओनर रोहित कौशिक जी को जाता है क्योंकि यह टूर्नामेंट इनवाइट था इसमें किसी से कोई एंट्री नहीं ली गई है यह एक पहल थी शशि राठौर क्रिकेट अकेडमी और सरस्वती इंटर कॉलेज की तरफ से महिलाओं को धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें