शिवपुरी। फिजिकल पुलिस ने मंदिरों में चोरी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है, चोर नगर की करोंदी कॉलोनी का रहने वाला हैं। जिसके पास से चोरी का माल एवं एक रिवाल्वर भी बरामद की गई। एसपी रघुवंश ने बताया की दिनांक 31.10.2023 को फरियादी वालेश सिंह बघेल पुत्र रामस्वरूप बल उम्र 48 साल ने थाना फिजीकल पर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 24.10.2003 को रात्रि 09 बजे से दिनांक 25.10.2023 को सुबह 07.00 बजे के बीच अज्ञात चोर शिवजी मन्दिर के तीन बड़े व छोटे पीतल के घण्टे चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना फिजीकल पर अपराध क्रमांक 279 / 2023 पारा 457, 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
मामले का संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया जी के द्वारा चोरी के इस मामले का जल्द खुलासा कर अज्ञात चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुये अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, सीएसपी संजय चतुर्वेदी
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजीकल निरीक्षक रजनी सिंह चौहान को दिनांक 01.11.2023 को मुखबिर सूचना पर से संदेही धीरज उर्फ धीरू परिहार पुत्र स्व. शम्भू परिहार उम्र 38 साल निवासी करोदी कॉलोनी शिवपुरी को पुलिस हिरासत मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर संदेही व्दारा वन विद्यालय मन्दिर के गहने व घण्टे व अन्य मन्दिरों ठाकुर बाबा, शांति नगर एवं अन्य छोटे बड़े मंदिरों थाना फिजीकल एवं देहात क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया गया। बाद आरोपी धीरज उर्फ धीरू परिहार की निशादेही पर उसके कब्जे से 01 चांदी का छत्र, 04 हाथ पैर के चांदी के कडे, एक पीतल का घंण्टा तथा ककरवाया हनुमान मंदिर थाना देहात से चोरी गई 01 लड्डू गोपाल जी की माला, 02 चांदी के मुकुट, 04 चांदी के हाथ पैर के कडे जप्त किये गये एवं आरोपी व्दारा घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की बेटरी से चलने वाली इलेक्ट्रोनिक स्कूटर एम पी 33 जेड ए 7448 को भी जप्त किया आरोपी के बक्से की तलाशी लेने पर बक्से मे एक लोहे की छः राउण्ड वाली 38 बोर शासकीय पिस्तोल (रिवाल्वर) भी जप्त की गई है। जिस पर से अपराध सदर मे ईजाफा धारा 25 आर्म्स एक्ट की गई है। कुल मश्रुका की कीमत करीब 145000 रुपये है। मश्रुका निम्न प्रकार है- 1. पीतल के घंटे 14 नग, 2. कलश छोटे बड़े ताबे 4 नग, 3. गंगा सागर-2 नग, 4. झालर- 2 नग, एक शासकीय रिवाल्वर 38 बोर की जंजीर -4 नग आधा किलो चाँदी सराहनीय भूमिका:- निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, प्र.आर. 505 श्याम शर्मा प्रआर 798 सत्यवीर सिंह अ 897 शकील खाँन, आर, 68 विजय मीणा आऱ 1131 प्रेम सिंह, महिला आर 192 रचना राणा की विशेष भूमि रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें