
आचार संहिता में नेता जनता के सामने नतमस्तक, कोलारस की सभा में ट्रेक्टर, ट्राली से आई सीएम की लाडली बहना के परिजनों को वर्दीधारियों ने धुनका
कोलारस। आचार संहिता में नेता जनता के सामने नतमस्तक होने में लगे हैं। संहिता के फेर में उनके अधिकार भी सीमित हैं। लेकिन जिला प्रशासन और खासकर वर्दी के तेवर देखते ही बन रहे हैं। इसे दो तरह से समझिए शिवपुरी नगर में दिवाली के चलते बाजारों में लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। ट्रैफिक की धज्जियां उड़ी हुई हैं लेकिन वर्दी मस्ती में है, कोई डर किसी को नहीं। तो दूसरी तरफ आज कोलारस में सीएम शिवराज की सभा थी। जाहिर सी बात है उनके कार्यक्रम में लाडली बहना भी आनी थी। कुछ बहना जब आनंदपुर की तरफ से ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर कार्यक्रम स्थल की तरफ आई तभी वहां तैनात खाकी धारियों का किसी बात को लेकर पारा चढ़ गया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में खाकी धारी ट्रेक्टर सवार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं सीएम की बहना उन्हें रोकने आवाज दे रही हैं लेकिन पुलिस कर्मियों ने ट्रेक्टर पर बैठे युवक को थप्पड़ रसीद किए। फिर चालक को खींचा और जब ट्रेक्टर चालक और अन्य लोग उतरे तो पुलिस कर्मी उनको एक तरफ ले जाते दिखाई दिए। उनके साथ मोजूद महिलाओं के मुताबिक पुलिस ने मिलकर उनके परिजनों के साथ मारपीट की। इस पूरे मामले की जांच की जाकर दबंगई दिखाने वाली खाकी के पर कतरने की बात लोगों ने कही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें