शिवपुरी। त्योहारो को मनाने से जीवन में उत्साह का संचार होता है। हम नई ऊर्जा के साथ भविष्य सवारने के काम में जुट जाते है। आपसी सौहार्द्र और सदभाव की मिसाल होते है भारतीय त्यौहार।
यह बात रेडिऐन्ट एजुकेशन ग्रुप द्वारा आयोजित दीपावली के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव समारोह के दौरान अखलाक खान ने कही। समारोह में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई, जिसे स्टाफ ने सराहा। छात्राओं में आन्या जैन,मानसी बंसल, विशाखा कुशवाह,मोना कुशवाह,दीप्ती शर्मा, अभिषा धाकड, रूचि कालरा,अंशिका कुशवाह,रिचा राय एवं छात्रों में कोकसिंह कुशवाह, अंकेश रावत,सपनेश जाटव,दीपक आदि ने आकर्षक रंगोली बनाई।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मिलकर मतदान चिन्ह की रंगोली बनाई एवं शपथ ली की सभी मतदान करेंगें एवं अपने साथ अपने परिवार के सदस्यो और मित्रों के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डाँ. खुशी खान ने पुरूस्कृत वितरित किये एवं आभार रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को दीपावली की शुभकामनाऐं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें