Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका चुनाव खबरें: कलेक्टर रवींद्र कुमार ने निर्वाचन कार्यों के संचालन के लिए यादव को नोडल अधिकारी किया नियुक्त, अन्य खबरें, क्लिक

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 7 नवंबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र यादव को नोडल नियुक्त किया है। जिसमें कंट्रोल रूम संचालन तथा सीसीटीवी कैमरे निर्धारित मतदान केन्द्रों पर लगाने दर हेतु निविदा आमंत्रण करना, वेबकास्टिंग, मतदान दिवस पर कंट्रोल रूम के संचालन हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के स्तर पर टीम गठन करना, उनका प्रशिक्षण कराना, कंट्रोल रूम संचालन हेतु प्रारूप तैयार करना, मतदान दिवस के दिन वेबकास्टिंग, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का संचालन आदि जिम्मेदारी सौंपी हैं।मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे पुरस्कृत
 मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। प्रदेश में इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह नवाचार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि निर्वाचन कार्य में बीएलओ की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले शीर्ष 3-3 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को सम्मानित किया जाएगा। इस तरह से प्रदेश के 690 बीएलओ को पुरस्कार के रूप में 5-5 हजार रुपये की नकद राशि व प्रशस्ति पत्र भेंट की जाएगी।
इसी प्रकार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 230 विधानसभा क्षेत्रों में से शीर्ष-3 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को 1-1 लाख रुपये और शीर्ष -3 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) को संबंधित विधानसभा क्षेत्र एवं जिले में स्वीप गतिविधियों के लिए 5-5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों को यह पुरस्कार 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भव्य और गरिमामय सम्मान समारोह में दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को देनी होगी आपराधिक प्रकरणों की जानकारी
 विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देनी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी को तीन अलग-अलग तिथियों में समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा, जिससे मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में पता चल सके।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय समाचार पत्र जिनकी कम से कम एक संस्करण की संख्या डीएवीपी अथवा ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन के मानक के अनुसार न्यूनतम 75000 या उससे अधिक हो एवं जिनका एक से अधिक राज्य में सर्कुलेशन हो तथा इसी प्रकार ऐसे स्थानीय जिलों में देखे जाने वाले टी.व्ही. चैनलों में प्रसारित संख्या डीएवीपी अथवा ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन मानक के अनुसार न्यूनतम 25000 हो। उक्त सूची बेवसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की डाउनलोड की जा सकती है।
पोहरी विधानसभा का किया निरीक्षण, अभ्यर्थी के व्यय लेखों का लिया जायजा करेरा और पोहरी विधानसभा के व्यय प्रेक्षक डॉ काव्यदीप जोशी ने मंगलवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र की सिरसौद एस एस टी नाके का औचक निरीक्षण किया एवं टीम को पूर्ण सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षक डॉ. काव्यदीप जोशी ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का दैनिक लेखा, नगद रजिस्टर एवं बैंक रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर संधारित करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि सभी व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रजिस्टर में विधिवत रखना होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन घोषित होने के 30 दिन के अंदर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्यय के लेखे दाखिल करने होंगे। समस्त राशि पृथक खोले गये बैंक खाते के माध्यम से ही चैक/ड्राफ्ट आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से भुगतान करने होगें। विधानसभा अभ्यर्थी के लिये व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख निर्धारित की गई है। प्रत्येक अभ्यर्थी को चुनाव प्रचार अवधि में कम से कम तीन बार व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक को अवलोकन कराना आवश्यक होगा। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में व्यय लेखा जमा करने में असफल होता है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी और उसे सम्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए अयोग्य घोषित किया जाकर 3 वर्ष की अवधि के लिए निरहित किया जाएगा।
मतदान दल रुचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें
कोलारस में मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी
 निर्वाचन में लगे मतदान दलों के लिए विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। कोलारस में आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया भी जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दल के कर्मचारियों से कहा कि मतदान दल पूरी रुचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। सभी बारीकियां को समझें जिससे मतदान के समय कोई समस्या ना आए। मतदान करने में मतदान दलों की अहम भूमिका है इसलिए मन में कोई भी सवाल आए उसे अवश्य पूछे। उन्होंने मतदान दल से सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का त्यौहार है। मतदान को एक उत्सव के रूप में लेना है और इसी विचारधारा के साथ मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए जाएं। मौके पर उपस्थित एसडीएम और जनपद सीईओ को भी निर्देश दिए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दलों के लिए व्यवस्थाएं बेहतर होना चाहिए।
एस एस टी नाके का किया निरीक्षण
उन्होंने कोलारस एस एस टी नाके का निरीक्षण किया और टीम को सतर्कता के साथ निगरानी करने के निर्देश दिए। एसएसटी टीम अलर्ट होकर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहे।
बांसखेड़ी में मंडली ने मतदाता गीत गाकर आदिवासी मतदाताओं को किया जागरूक
सीईओ मरावी ने चौपाल लगाकर आदिवासी मतदाताओं मतदान करने की दी समझाइश
 जनपद शिवपुरी में इस बार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर शिवपुरी के मार्गदर्शन में जोर शोर से स्वीप गतिविधिया चल रही हैं , इसी तारतम्य में सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी रात में जब आदिवासी मतदाता फसल आदि के काम से लौटकर घर आ जातें हैं। प्रतिदिन अलग अलग पंचायतो में देर रात तक चौपाल लगाकर मतदाताओं को समझाइश दे रहे हैं।
शिवपुरी जनपद की बांसखेड़ी पंचायत में मंडली ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया इस स्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था।
सीईओ मरावी स्वयं पहुंचे और आदिवासी मतदाताओं को मतदान गीतों के माध्यम से जागरूक किया। उसके पश्चात चौपाल लगाकर समझाइश दी एवं सभी को मतदान की शपथ दिलवाई। उपस्थित मतदाताओं ने हाथ खड़े कर एकसाथ 17 नवंबर को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की सहमति दी। 
इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में एपीओ श्रीवास्तव, पीसीओ पाराशर, रोजगार सहायक बांसखेड़ी एवं रायश्री सेक्टर के सचिव रोजगार सहायको का विशेष योगदान रहा।
एलएसजीके महाविद्यालय पोहरी में पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न 
 एलएसजीके महाविद्यालय पोहरी के प्रांगण में विधानसभा निर्वाचन हेतु पीठासीन व मतदान अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें कुशल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का आयोजन 2 शिफ्ट में किया गया जहां प्रथम शिफ्ट प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 तक 240 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा द्वितीय शिफ्ट दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक चली जिसमें 240 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। एआरओ अजय परसेडिया की सतत निगरानी में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जहां प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी पहुँचे ओर निर्वाचन सम्वन्धी निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षण सहयोगी श्यामविहारी सरल एवं अमर सिंह कुशवाह उपस्थित रहे।
एआरओ पोहरी ने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में सेक्टर अधिकारियों के साथ की बैठक
शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। इसके संबंध में मंगलवार को पोहरी रिटर्निंग अधिकारी शिवदयाल धाकड़ के निर्देशानुसार एआरओ संतोष धाकड़ द्वारा सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली गई।
बैठक के दौरान एआरओ संतोष धाकड़ ने समस्त सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का समय पर निराकरण किया जाए। किसी भी मतदान केंद्र पर कोई भी अव्यवस्था नजर आए तो तत्काल रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करें। साथ ही समय पर मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को पूर्ण कराये। साथ ही निर्धारित समय-सीमा में मतदान केंद्रों पर मॉक-पोल व मतदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा इसलिए मतदान केंद्रों पर विद्युत व्यवस्था को विशेष रूप से देखे। मतदान केंद्रों भ्रमण करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129