शिवपुरी। पंचदिवसीय दीपोत्सव की धनतेरस के साथ आज 10 नवंबर से शुरुआत हो गई है। आज खरीदारी का विशेष महत्व हैं। हम बर्तन, आभूषण के साथ इलेक्ट्रोनिक उत्पाद अपने घर खरीदकर ला सकते हैं।
ये तीन शो रूम जिन पर ढेरों उत्पाद, बंपर डिस्काउंट
नगर में विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स छतरी रोड शिवपुरी एक विशश्वनीय नाम हैं,आज से लेकर दिवाली तक आपको हर खरीद पर छूट, इनाम, डिस्काउंट, एक्सचेंज आदि मिलेगा।
ठीक इसी तरह हम बात करें तो एक और प्रतिष्ठान निष्का सेल्स, विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी, पर भी मेटज टीवी से लेकर कई कंपनी के उत्पाद मिलेंगे वो भी भारी छूट पर और हर सुविधा जैसे फाइनेंस इत्यादि भी उपलब्ध होगी।
दोस्तों कुछ ग्राहक एक उत्पाद के लिए एक ही जगह डिपेंड नहीं रहता उसे नगर के सभी टॉप ब्रांड्स पर जाकर खरीदारी करनी पसंद आती हैं ऐसे में उपरोक्त दोनों शो रूम की तरह ही विशाल श्रखला वाला अग्रवाल एंप्लाइजेज विष्णु मंदिर रोड एवम इनकी ही दूसरी फर्म अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स माधव चोक शिवपुरी पर भी आप आज धन तेरस पर बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद कर सकते हैं। यहां आपको आईएफओ ब्रांड के सभी उत्पाद अब मिलेंगे।
कार्तिक माह के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल धनतेरस पर काफी शुभ योग बन रहे हैं। दिवाली से पहले धनतेरस पर लोग खरीदारी करते हैं ताकि घर में मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर का वास हो सके। कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान धन्वन्तरि का जन्म हुआ था इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है। धन्वन्तरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था। भगवान धन्वन्तरि चूंकि कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परम्परा है। कहीं कहीं लोकमान्यता के अनुसार यह भी कहा जाता है कि इस दिन धन (वस्तु) खरीदने से उसमें तेरह गुणा वृद्धि होती है। सनातन धर्म में कार्तिक माह के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है। 10 नवंबर को ग्रह-गोचरों के शुभ संयोग में धनतेरस मनाया जाएगा। धनतेरस से ही दीपोत्सव की शुरूआत हो जाएगी।इस दिन भगवान धन्वंतरि के प्राकट्य उत्सव के रूप में मनेगा। स्कंदपुराण के अनुसार इस दिन प्रदोषकाल में यम के निमित्त तिल तेल का दीपक घर के बाहर दक्षिण मुख जलाने से काल, संकट, रोग-शोक, भय-दुर्घटना, अकाल मृत्यु से बचाव होता है।
शुभ मुहूर्त नोट कर लीजिए
ज्योतिष आचार्य ने पंचांगों के हवाले से बताया कि त्रयोदिशी तिथि 10 नवंबर को दिन में 11.47 बजे से लग रही है जो 11 नवंबर दोपहर 1.14 बजे तक रहेगी। सुबह 7.05 बजे से 9.22 तक वृश्चिक, 1.15 से 2.46 तक कुंभ, 5.51 से 7.47 तक वृष आदि लग्न उत्तम है।
अभिजीत मुहूर्त
त्रयोदशी तिथि: दोपहर 11:47 बजे से
अभिजित मुहूर्त: दोपहर 11:11 बजे से 11:55 बजे तक
शुभ योग मुहूर्त: दोपहर 11:33 बजे से 12: 55 बजे तक
चर मुहूर्त: शाम 03:40 बजे से 05:02 बजे तक
स्थिर वृष लग्न: शाम 05:30 बजे से रात्रि 07:27 बजे तक
लाभ मुहूर्त: रात्रि 08:40 बजे से 09:56 बजे तक
सिंह लग्न: रात्रि 11:34 बजे 01:11 बजे तक
अमृत मुहूर्त: देर रात 01:11 बजे से 02:49 बजे तक
झाड़ू खरीदना जरूरी
झाड़ू के बिना धनतरेस का पर्व अधूरा माना जाता है। लाखो-करोड़ों रुपये की खरीदारी करने वाले लोगों की धनतेरस बिना झाड़ू की खरीदारी अधूरी मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। झाड़ू की खरीदारी करने से घर से गरीबी जाती है और ऋण से भी मुक्ति मिलती है।धनतेरस के दिन झाड़ू खरीद कर घर लाने से नकारात्मकता दूर होती है, कंगाली बाहर जाने के साथ घर में लक्ष्मी का वास होता है। दिवाली के दिन झाड़ू का प्रयोग कर पुरानी झाड़ू फेंकने की परंपरा है। झाड़ू पर पैर लगने से अपशकुन माना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें