
शिवपुरी के युवा होनहार जतिन जैन को मिली एनआईएसएम मुंबई से पीजीडीएसएम की मास्टर डिग्री
शिवपुरी। जिले के होनहार देश भर में परचम फहराते आए हैं। आज फिर एक गौरवशाली पल शिवपुरी के हिस्से में आया हैं। दरअसल एनआईएसएम का 10 वा दीक्षांत समारोह साल 2023 मुंबई में बीते रोज आयोजित किया गया। जिसमें शिवपुरी के युवा होनहार जतिन जैन पुत्र शैलेन्द्र जैन निवासी सावरकर कॉलोनी को एनआईएसएम मुंबई से पीजीडीएसएम की मास्टर डिग्री 23 अक्टूबर को प्रदान की गई। मुख्य अतिथि केवी कामथ और सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी ने जतिन जैन को मास्टर डिग्री अपने हाथों से प्रदान की। इस उपलब्धि पर मामा का धमाका डॉट कॉम mamakadhamaka.com के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला ने जतिन जैन को बधाई दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें