
धमाका खरी खरी: शिवपुरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन भी विरोध से अछूते नहीं
शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन भी विरोध से अछूते नहीं हैं। कोलारस और शिवपुरी में विधायक रहते कोई तीर नहीं मारने के चलते उन्हें मतदाता अपना आशीर्वाद देने में आनाकानी करते दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना हैं की ढुलमुल विधायक के जमाने गए अब तो तेज तर्रार विधायक हमारी पसंद हैं यही कारण हैं की उन्हे कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह से जोरदार टक्कर मिल रही हैं। लगातार छह बार विधायक रहते उन्होंने पिछोर, खनियाधाना में जो विकास कार्य करवाए उनकी बातें लोग करते नहीं थक रहे। दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी ने उन पर दबंग और गुंडागर्दी के जो आरोप लगाए वे खुद बीजेपी पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना हैं की काम चोर, रिश्वत खोरों के लिए दबंग विधायक ही चलेगा। जब बीजेपी ने केपी को बाहर का प्रत्याशी बताया तो लोगों ने जवाब दिया की बीजेपी वाले भी तो कोलारस से आए हैं तो पिछोर कौन सा लंदन में हैं। कुल मिलाकर हालत पहले से अच्छी नहीं हैं उस बीच सिरसोद थाने में राजकुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं की बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन के कार्यक्रम के फेर में उसके खेत में आग लगी और पाइप जल गए। वह नुकसान की भरपाई की बात कह रहा हैं। सिरसोड़ थाने में रिपोर्ट भी लिखवाई हैं।

धमाका बड़ी खबर: "जनसंपर्क में हुआ विरोध तो मंदिर पर कसम खाने की कहकर खिसक लिए रमेश खटीक" करैरा में बीजेपी प्रत्याशी रमेश खटीक पर युवक ने झूठा केस दर्ज करवाने का लगाया आरोप, नाराज युवक और उसके साथियों ने बीजेपी प्रत्याशी खटीक को घेरा
Next Story
धमाका बड़ी खबर: आपत्ति के बावजूद कर दिया RTO ने अस्थाई अनुज्ञा पत्र जारी, प्रागीलाल ने जड़ी चुनाव आयोग से शिकायत
मुख्यपृष्ठ
Related Posts
- धमाका बड़ी खबर: डॉक्टर शीतल प्रकाश व्यास को कारण बताओ नोटिस, करैरा के बीएमओ बने डॉक्टर अरविंद, मनपुरा लौटे डॉक्टर संतकुमार
- डॉक्टर धीरेश कुलश्रेष्ठ आज 11 बजे ऑनलाइन शिवपुरी पीजी कॉलेज में
- धमाका बड़ा हादसा: #लोडिंग ऑटो पलटा, #पश्चिम बंगाल के 4 #मजदूरों की #शिवपुरी में मौत, 15 घायल, #आरटीओ की कब खुलेगी नींद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें