SHIVPURI शिवपुरी। 30 अक्टूबर 2023 को राहु केतु के साथ सूर्य मंगल और शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से राजनीति में कई स्थितियां बदलने वाली हैं, इससे अनेक राज्यों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मेष, वृष, कर्क, तुला ,कुम्भ ओर मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ देखने को मिलेगा।
श्री मंशापूर्ण ज्योतिष के अनुसार नवंबर का माह ग्रहगोचर, के अनुसार काफी खास होने वाला है, नवम्बर में 6 ग्रहों का स्थान परिवर्तन, जिसमे शनि देव का मार्गी होना, राहु केतु का 18 माह बाद अपनी राशि परिवर्तन करना, गुरु राहु चांडाल योग का समाप्त होना, (धर्म ध्वजा का लहराना ) शुक्र, बुध और सूर्य की चाल बदलना इत्यादि गौचर ग्रह का सीधा संबंध सभी नौ ग्रहों और बारह राशियों से होता है। गोचर का अर्थ होता है ग्रहों का चलना। जब कोई ग्रह किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रकिया को गोचर कहा जाता है। किसी व्यक्ति के जीवन में ग्रहों के गोचर का बहुत प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में अपनी राशि बदलते हैं। सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का अवधि अलग-अलग होती है।
*श्री मंशापूर्ण ज्योतिष* के अनुसार, वर्तमान ग्रह गौचर , काल गणना के अनुसार देश के राजनैतिक भविष्य में आने वाला वर्ष 23- 2024 समय देश की राजनीति के लिए काफी उथलपुथल वाला दिख रहा है इस ग्रह चाल के चलते जहां राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा तो वहीं साल 2024 के चुनावों में एक से अधिक मुददे देश की जनता व राजनैतिक परिदृश्य को प्रभावित करने वाले रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रवाद, कश्मीर सहित कुछ और भी बडे मुददे विशेष रूप से सामने रह सकते हैं। ज्योतिष ग्रह राशि परिवर्तन के अनुसार इससे पहले देश के अनेक राज्यों में राजनैतिक बदलाव देखने को मिल सकता है। संघर्ष और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्ति होगी ।
सूर्य का गोचर 17 नबम्बर 2023 को होगा, 17 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि के जातकों को लाभ और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। 16 10 2023 से एक माह सूर्य अपनी नीच राशि मे होने से देश मे उठापटक,जातिगत विवाद, झगड़े, अफवाहों का दौर ओर आपसी कलह बनी रहेगी , लेकिन 17 -11- 2023 से सूर्य का बृश्चिक राशि मे प्रवेश होने से 17 -12- 2023 का समय पुनः सकारात्मक और शुभ सावित होगा, मेहनत का प्रतिफल प्राप्त होगा, वृषभ, कर्क, तुला, कुम्भ ओर मीन राशि के जातकों को शुभ संकेत दे रहा है । राज सत्ता लाभ योग उत्तम है ।
भारत का भविष्य : साल 2023 से 2024 तक-
ज्योतिष अनुसार गणना करने पर ये बात भी समाने आ रही है कि साल 2023 से लेकर 2024 तक के समय में राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं। अभी के समय जो सरकार बनी हुई हैं उन्हें भी आने वाले दिनों में काफी उतार चढ़ाव देखना पड़ सकता है । शनिदेव के प्रभाव से योग्य ओर प्रतिभाशाली व्यक्ति सम्मानित होंगे, संघर्षों के उपरांत सफलता योग बनेगा, इसके अलावा मंगल शनि के अतिरिक्त राहु और बृह8स्पति के असर के चलते सरकार की ओर से कुछ बड़े बदलावों पर विचार किया जा सकते हैं। साथ ही न्याय के देवता शनि का दशम भाव में गोचर के पश्चात सरकार द्वारा न्यायपालिका में सुधार की कोशिशें किए जाने की संभावना हैं। इसके साथ ही आगामी दिनों में महिला उत्थान की दिशा में भी सरकार को बड़े कदम उठाने की आवश्यकता पड़ सकती हैं।
शनि देव का अपनी स्वयं की राशि में विराजमान होते हुए कुंभ राशि में मार्गी हो गए है। 4 नवंबर को 8 बजकर 26 मिनट पर शनि कुंभ राशि में सीधी चाल चलने लगे है । शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने की वजह से मेष, वृषभ, तुला और धनु , मकर कुम्भ राशि के जातकों को विशेष राहत मिलेगी। इन राशि वालों की परेशानियां खत्म होंगी और कार्यो में सफलताएं मिलेंगी।
वहीं इन सब स्थितियों के बीच ये साल अर्थव्यवस्था के लिहाज से सामान्य रहता दिख रहा है। इस दौरान कीमतों में वृद्धि जारी रहेगी। जबकि मंगल के प्रभाव से इस दौरान शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलने की संभावना हैं, वहीं अर्थव्यवस्था भी इन दिनों में स्थित रहेगी। इसके अलावा शनि के कुंभ राशि में होने के कारण नामी , दिग्गजों ओर प्रसिद्ध व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शनि न्याय के देवता है जो कर्मानुसार अपना फल प्रदान करते है , राजनेतिक समीकरण के परिणाम चोंकाने वाले ओर अप्रत्याशित भी रहेंगे, ईमानदार और मेहनती व्यक्तियों को मान संम्मान, पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।इस साल बिजनेस चुनौतीपूर्ण स्थिति में पहुंचता दिख रहा है। इसके साथ की देश की जनता का झुकाव आने वाले दिनों में आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों की ओर रह सकता हैं। परंतु़ राहु की स्थिति के कारण कुछ नकारात्मक स्थितियां भी पैदा करती दिख रही हैं, जिसके कारण सरकार को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में कड़ी व्यवस्थाओं को करना पड़ सकता हैं।
*डॉ विकासदीप शर्मा श्री मंशापूर्ण ज्योतिष* 9993462153
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर
बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह बुध 6 नवंबर को दोपहर 4 बजकर 11 मिनट पर मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर हुआ है। बुध और मंगल ग्रह के बीच में शत्रुता का भाव रहता है। बुध के गोचर से वृषभ, कर्क, सिंह और धनु राशि के जातकों को लाभ मिलने की संभावना है ।
*वर्तमान 12 राशियों पर गौचर ग्रह का शुभ अशुभ प्रभाव
*मेष राशि* :- शनि,शुक्र, केतु शुभ है, गुरु जन्म राशी पीडायक, राहु मंगल सूर्य अशुभ स्थिति में है।
*वृषभ राशि* -:- शनि , राहु, केतु सूर्य शुभ है । गुरु 12 धर्म हानि, धन व्यय, तनावकारी है।
*मिथुन राशि* :- शनि, गुरु, राहु, सूर्य शुभ स्थिति में है, केतु अचानक लाभ हानि प्रद हो सकते है ।
*कर्क राशि* :- गुरु 10 राजयलाभ राहु नवम भाग्य वर्धक, , सूर्य शुभ स्थिति में है, शनि अष्टम भाव मे गौचर होने से अचानक लाभ हानि प्रद हो सकते है।
*सिंह राशि* :- शनि, गुरु, केतु, सूर्य शुभ स्थिति में है, राहु अष्टम मान अपमान देगा, अचानक लाभ हानि प्रद भी हो सकते है।
*कन्या राशि* :- शनि, सूर्य शुभ स्थिति में है,राहु सप्तम, गुरु अष्टम पार्टनर संगसाथी से धोखा अचानक हानि प्रद हो सकते है ।
*तुला राशि* :- शनि, गुरु, राहु, सूर्य शुभ स्थिति में है, केतु अचानक हानि प्रद हो सकते है भ्रम की स्थिति पैदा करेगा, भृमण अधिक देगा ।
*बृश्चिक राशि* :- शनि, , राहु, सूर्य, शुक्र शुभ स्थिति में है, गुरु षष्ठ रोग शत्रु नाशक भाव गौचर होने से मेहनत, संघर्ष और धर्म कार्य से जीवन मे यश सम्मान प्राप्त होगा।
*धनु राशि* :- शनि, गुरु- राहु शत्रु नाशक, शुभ स्थिति में है, सूर्य मंगल बुध मान सम्मान हानि प्रद हो सकते है।
*मकर राशि* :- शनि द्वितीय पद प्रतिष्ठा, राहु, सूर्य शुभ स्थिति में है,चतुर्थ गुरु अचानक लाभ हानि प्रद हो सकते है,अपयश कारक हो सकते है।
*कुम्भ राशि* :-शनि स्वराशि मान सम्मान, कीर्ति पद कारक, गुरु, राहु, सूर्य शुभ स्थिति में है, केतु अष्टम भृम भ्रांति,अचानक लाभ हानि प्रद हो सकते है । धर्म कार्य से लाभ प्रद होगा।
*मीन राशि* :- गुरु, , सूर्य मंगल शुभ स्थिति में है, शनि राहु अचानक लाभ या हानि प्रद हो सकते है। कर्म फल कारक बनेगा।
उपरोक्त गौचर ग्रह फलित राशि गणना नाम राशि गौचर से निकाली गई है,जन्म कुंडली ग्रहों के शुभ अशुभ प्रभाव से फलित में शुभ अशुभ प्रभाव घट बढ़ जाता है ।
*डॉ.विकासदीप शर्मा, श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिवपुरी* 9993462153

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें