शिवपुरी। पुलिस की चुनावों के मद्देनजर कार्यवाही लगातार जारी हैं, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा SST व FST टीम के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान 195000 रुपये नगद की जप्त किये गये हैं। SST व FST नाका कठमई पर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक UP08GN8206 में आधार अलेप आनंद पुत्र श्री देवी 61 साल निवासी प्रेमवाग आश्रम आगरा से 195000 रुपये नगद जप्त किये हैं। बता दें की उन्होंने उक्त राशि के संबंध में डिटेल मोबाइल में टीम को बताई लेकिन टीम ने राशि जब्त कर ली।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में आज दिनांक 02.11.23 को आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत थाना कोतवाली द्वारा SST व FST टीम के साथ मिलकर वाहन चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान SST, FST व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 195000 रुपये नगद जप्त किये गये हैं। टीम में प्रभारी इंजीनियर सचिन चौहान, आरआई प्रमोद शर्मा आदि शामिल थे।
अब ढाई लाख तक ले जा सकेंगे
आईटी विभाग ने प्रत्याशी, समर्थक या उनके सहयोगी से ढाई लाख से ज्यादा राशि मिलने और जानकारी उपलब्ध न होने पर ही राशि जब्त करने की बात बीते रोज कही हैं। सामान्य आदमी को परेशान नहीं किया जा सकेगा। हालाकि आज भोपाल से जिला प्रशासन को उक्त संबंध में कोई निर्देश नहीं मिले इसलिए कारवाई जारी रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें