शिवपुरी। इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहीं यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में शिवपुरी के सतनबाड़ा स्थित यूआईटी आरजीपीवी के उभरते छात्र आर्यन अवस्थी ने टेबल टेनिस के जिला स्तरीय टूर्नामेंट में सभी प्रतियोगियों को हरा दिया। उनका चयन ग्वालियर नोडल टेबल टेनिस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विगत दिवस ग्वालियर के MITS कॉलेज में आयोजित हुई नोडल प्रतियोगिता में भी आर्यन अवस्थी ने ग्वालियर संभाग के MITS, ITM ,IPS जैसे विभिन्न कॉलेजों के सभी प्रतियोगियों को हराकर लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया, इस प्रकार शिवपुरी के यूआईटी आरजीपीवी के CS ब्रांच के तृतीय वर्ष के छात्र आर्यन अवस्थी कि इस उपलब्धि पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ श्री राकेश सिंघई, खेल अधिकारी श्री प्रियांक लोहिया एवं सभी ब्रांचो के समस्त स्टाफ तथा टेबल टेनिस शिवपुरी के कोच श्री निखिल चौकसे ने भी बधाइयां दी हैं।
कोच निखिल चौकसे ने बताया की आर्यन अवस्थी उनकी अकादमी का खिलाड़ी है और उसकी इस प्रतिभा को उन्होंने पूर्व में ही भली भांति परख लिया था कि एक दिन आर्यन इस क्षेत्र में अवश्य अपने जिले का नाम रोशन करेगा और वही हुआ। कोच निखिल चौकसे ने आर्यन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आर्यन अवस्थी के पिता सीएम अवस्थी शहर के प्रतिष्ठित बाल शिक्षा निकेतन छिब्बर स्कूल में गणित के शिक्षक हैं आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा हैप्पी डेज शिवपुरी में हुई ,खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी आर्यन काफी निपुण है l 12th के बाद आर्यन का यूआईटी आरजीपीवी सतनवाड़ा शिवपुरी के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश हुआ जहां खेल के साथ-साथ लगातार दो वर्षों से आर्यन कॉलेज का टॉपर छात्र भी है ,इस सफलता के लिए आर्यन अवस्थी के परिवारजनों, रिश्तेदारों एवं मित्रों के द्वारा लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें