Winter Vacation : स्कूली शिक्षा विभाग भोपाल ने शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ा बदलाव कर दिया हैं, अब क्रिसमस की छुट्टियां नहीं बल्कि नए साल की शुरुआत में छुट्टियां होंगी, जबकि क्रिसमस को अब सिर्फ एक दिन की छुट्टी रहेगी। देखा जाए तो चालू वर्ष (2023) के अंत में छुट्टी होनी थी लेकिन ये सदियों पुराना मिथक तोड़ते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने नए साल 2024 में छुट्टी की घोषणा की हैं। इस बार साल 2024 की शुरुआत में स्कूल बंद रहेंगे। मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग ने इस बार शिक्षा विभाग ने इसमें बदलाव करते हुए नए वर्ष 2024 में एक जनवरी से चार जनवरी तक सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रखे जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। ज्ञात रहे कि अब तक शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन से 31 दिसंबर तक घोषित करता था, किंतु इस वर्ष यह अवकाश निरस्त कर दिया गया है। अब नए वर्ष 2024 से 1 से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रखे जाने के आदेश जारी किए गए हैं। 25 दिसंबर को अब सिर्फ क्रिसमस का अवकाश रहेगा।
इस बदलाव का असर ईसाई मिशनरी स्कूलों में होगा जो वर्षों से 25 दिसंबर क्रिसमस से 31 दिसंबर तक अवकाश रखते हैं, लेकिन नए आदेशों के बाद इन स्कूलों में भी अवकाश को लेकर निर्णय ले लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें