शिवपुरी। नगर के श्याम प्रेमी बंधुओ के लिए अच्छी खबर है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के उपलक्ष्य में खाटू नरेश श्री श्याम सरकार की भव्य शोभायात्रा शिवपुरी शहर में दिनांक 01/01/2024 को निकाली जाएगी। जो दोपहर 2 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर धर्मशाला रोड से प्रारंभ होकर श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, न्यू ब्लॉक, आर्य समाज रोड, कस्टम गेट, सीताराम मंदिर ,सदर बाजार टेकरी होते हुए माधव चौक एचडीएफसी बैंक के पास जाकर बाबा श्याम की महाआरती के साथ समाप्त होगी। श्री श्याम भक्त परिवार (रजि०) ने जानकारी देते हुए बताया की "बाबा श्याम की शोभा यात्रा बाहर के कलाकारों द्वारा शाही ढोल निशान यात्रा इत्र वर्षा आदि के साथ धूम धाम से निकली जावेगी । जो भी श्याम प्रेमियों को श्याम बाबा का निशान लेकर चलने की इच्छा है वह सादर आमंत्रित है निशान की सहयोग राशि ₹100 रखी गई है। शोभा यात्रा समाप्ति के बाद में यह निशान श्याम प्रेमी श्याम बाबा के आशीर्वाद स्वरुप अपने साथ अपने घर ले जा सकेंगे ।जो भी लोग "बाबा के निशान" लेकर चलना चाहते हैं वो श्री श्यामभक्त परिवार के नंबर पर संपर्क करे।
मयंक मंगल 9131561125
पंकज गोयल 9827756390
नितिन गुप्ता (भोला)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें