Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: "तराइन के दूसरे युद्ध के बाद महाराजा खेतसिंह ने 11वीं सदी में हिंदू राष्ट्र की नीव रखी" : भानु ठाकुर

बुधवार, 27 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
*शहर में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई, 
*प्रतिभाओं के साथ बुजुर्गों को किया सम्मानित
*मानस भवन में जयंती समारोह मनाया, इस उपलक्ष्य में शिवपुरी शहर के चल समारोह भी निकाला गया
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के मानस भवन शिवपुरी में बुधवार को महाराजा खेत सिंह खंगार का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों ने महाराजा खेत सिंह खंगार के बारे में अपने विचार रखे। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया। प्रतिभाओं के साथ बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। जयंती समारोह के उपलक्ष्य में भव्य चल समारोह भी निकाला गया। 
जानकारी के मुताबिक जुझौतीखंड के संस्थापक महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती 27 दिसंबर को समारोह पूर्वक मनाई गई। इस उपलक्ष्य में दतिया से पधारे भानु ठाकुर ने संबोधन में कहा कि तराइन के दूसरे युद्ध के बाद महाराजा खेत सिंह ने 11वीं सदी में ही हिंदू राष्ट्र की नींव रख दी थी। उनकी सूरवीरता के आगे मोहम्मद ग़ौरी की आक्रमण करने की हिम्मत नहीं हो पाई। महाराजा खेत सिंह के साथ उनकी अगली दो पीढ़ियाें ने स्वतंत्र हिंदू राष्ट्र के तौर पर जुझौतीखंड पर शासन किया। महाराजा खेत सिंह अपनी सूर वीरता और स्वतंत्र हिंदू राष्ट्र के लिए याद किए जाते हैं। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि एवं नपा उपाध्यक्ष पति रामजी व्यास सहित भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्यासी कप्तान सिंह सहसारी व समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बॉक्स
- बोर्ड परीक्षा टॉपर, बुजुर्ग सहित अन्य प्रतिभाएं सम्मानित 
कार्यक्रम के दौरान मंच से आयोजन समिति की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं में ज्यादा अंकों से सफल रहे टॉपर छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अलग-अलग सेवा क्षेत्रों में जगह बनाने वाली प्रतिभाओं को भी मंच से सम्मान दिया गया। समाज के बयोवृद्धजनों को भी शॉल-श्रीफल आदि से सम्मानित किया। 
बॉक्स
-रघुवीर तेरी राह निहा निहारें…., गाने पर प्रस्तुति दी
मानस भवन में सजाए गए मंच पर छात्रा नेहा परिहार ने धार्मिक गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। रघुवीर तेरी राह निहारें…, गीत पर दी गई प्रस्तुति ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इस प्रस्तुति के लिए नेहा को आयोजन समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। 
बॉक्स
-घोषणा : उच्च शिक्षा के इच्छु छात्रों को हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी
कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति की तरफ से घोषणा की गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 12वीं के बाद कई बच्चे आर्थिक तंगी की वजह से उच्च शिक्षा से बंचित रह जाते हैं। ऐसे छात्राें को शिवपुरी शहर में रहकर पढ़ाई जारी रखने में मदद दी जाएगी। अलग समिति गठित करके छात्रों को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए समिति सदस्य सहयोग करेंगे। 
- शिवपुरी शहर में गाजे बाजे के साथ चल समारोह निकाला 
शिवपुरी शहर के मुख्य मार्गों से चल समारोह निकाला गया। रथ पर महाराजा खेत सिंह खंगार की तस्वीर और आगे बैंड बाजे के साथ चल समारोह निकला। इस दौरान महिलाएं, पुरुष और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष  कप्तान सिंह दतिया से पधारे समाजसेवी भानु ठाकुर नगर  रामजी व्यास जिला अध्यक्ष काशीराम परिहार मंच संचालन और कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया श्याम सिंह परिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय खंगार समाजसेवी राकेश परिहार विनोद सरपंच मोहन सिंह परिहार मलखान सिंह रिटायर एस आई लोटूराम  द्वारका परिहार रवि परिहार सोनू परिहार कोषाध्यक्ष
 हजारी परिहार करण सिंह परिहार बैराड़ जगदीश परिहार रामसिंह परिहार फेरन सिंह परिहार बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129