SHIVPURI शिवपुरी। शिवपुरी के होनहार छात्र कोस्तुभ फालके सुपुत्र अविनाश फालके (पोस्ट ऑफिस) और उसके साथियों ने 12वें लेक्स बोनांजा इंटरनेशनल लॉ फेस्ट 2023 की इंटरनेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में बाजी मार ली हैं।
उक्त प्रतियोगिता शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर में आयोजित हुई। जिसमें पढ़ने वाले होनहार छात्र कौस्तुभ फालके, आरुष व्यास एवं विनय यादव इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा आयोजित 12वें लेक्स बोनांजा इंटरनेशनल लॉ फेस्ट 2023 में इंटरनेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता के विजेता रहे। उन्हें माननीय न्यायमूर्ति प्रणय वर्मा (माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, इंदौर पीठ के वर्तमान न्यायाधीश) और प्रोफेसर (डॉ.) शैलेश एन. हाडली चांसलर धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर) द्वारा विजेता ट्रॉफी, 31,000 रुपये का नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त हुए । हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें