ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह को पहली ही बस में कमी मिल गई और "बिना फिटनेस मिली इस बस पर 5000 का जुर्माना ठोक डाला"। उन्होंने बताया की यह बस ओम बस ट्रेवल्स के नाम से रजिस्टर्ड है इसका फिटनेस नवंबर 2023 में खत्म हो गया था। इसी तरह अशोकनगर से दिल्ली जाने वाली शीतला स्लीपर बस बिना फिटनेस मिली।
हाथ पैर फूले मचा हड़कंप
अचानक शुरू हुई चेकिंग के चलते बस चालकों में हड़कंप मच गया। निर्धारित समय पर यात्री लेकर निकली इन बसों को भागने का भी मोका नहीं मिला जिससे इनको चेकिंग से गुजरना पड़ा।
बीजेपी नेताओं की बसें, रसूख से नियम ताक पर
आपको बता दें कि अधिकांश बसें बीजेपी नेताओं की बताई जा रही हैं। रसूख की दम पर ये नेता बसों को नियम के विरूद्ध सड़कों पर दौड़ाते हैं। जिनसे हादसे होते हैं। लोगों की जान जाती रहती हैं। लेकिन एक साथ 13 की मौत से सरकार की तंद्रा टूटी हैं और अब नियम याद आ रहे हैं।
सीधी में हुआ था हादसा
इसी तरह का बड़ा हादसा सीधी में हुआ था तब भी सरकार ने बड़े कदम उठाए थे। कुछ दिन चेकिंग चली फिर पुराने ढर्रे पर पहिए दौड़ने लगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें