Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ह्रदय विदारक बस हादसा: जिंदा जले अभागे 13 की डीएनए से होगी पहचान, परिवहन आयुक्त झा, कलेक्टर राठी, एसपी खत्री को सीएम यादव ने हटाया, आरटीओ, सीएमओ निलंबित

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
गुना। सुधि पाठकों कुछ खबर लिखते लिखते हमारी कलम भी रो उठती है, कलेजा कांप जाता है लेकिन मजबूर होकर खबर इसलिए लिखनी होती हैं जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके और दोषियों को सजा वर्ना कई आवाज दबकर रह जाती हैं। आज हम गुना की बस अग्निकांड खबर का फॉलोअप लेकर हाजिर हैं। कल आपको सबसे पहले धमाका ने ही इस खबर से अवगत कराया था जिसमें कुछ यात्रियों के बस में ही जल जाने का अंदेशा था लेकिन सच मानिए हादसा इतना बड़ा होगा उसके बारे में हमने कल्पना भी नहीं की थी।
बीजेपी नेता के भाई की इस खटारा, फिटनेस बगैर सड़क पर दौड़ती इस हैवान बनाम बस में एक साथ 13 यात्री जिंदा जल गए। निसंदेह एक गेट और बिना इमरजेंसी गेट की इस बस में ये यात्री बाहर निकलने में विफल रहे होंगे और जिंदा जल गए। हादसे के दिल दहला देने वाले मंजर के बारे में लिखने से पहले हम आपको सीएम डॉ मोहन यादव की उस कारवाई से अभय करा दें जो आवश्यक थी। गुना बस हादसे में मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। गुना कलेक्टर तरुण राठी और एसपी विजय कुमार खत्री के साथ ही ग्वालियर विराजे परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को हटा दिया है। कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक को सौंपा गया है। RTO रवि बरेलिया को निलंबित कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड देर से पहुंचने के कारण CMO (चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर) बीडी कतरोलिया को भी निलंबित कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह से परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। अब अपर मुख्य सचिव गृह विभाग राजेश राजौरा को अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। परिवहन विभाग में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण कुमार सिंह की सेवाएं भी सामान्य प्रशासन विभाग में वापस ले ली गई हैं। सिंह को उप सचिव, सामान्य प्रशासन (पूल) में पदस्थ किया गया है।
मध्यप्रदेश के गुना में बुधवार को डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग गई थी। हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए थे। 11 शव बस के अंदर जबकि दो गेट के पास मिले थे। शवों की हालत ऐसी है कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। 16 लोग झुलस गए थे। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीजेपी नेता की बस ने ले ली जान
गुना SP विजय कुमार खत्री ने बताया था कि बस में करीब 30 सवारियां थीं। बस के मालिक भानु प्रताप ठेकेदार हैं और भाजपा नेता विश्वनाथ सिकरवार के छोटे भाई हैं।विश्वनाथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन-बीमा नहीं था, फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर
बता दें कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक डंपर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बस का रजिस्ट्रेशन और बीमा नहीं था। फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। घायल यात्रियों के बयान के आधार पर बस मालिक भानु प्रताप सिकरवार, ड्राइवर और डंपर चालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR में बस और डंपर चालकों के नाम नहीं लिखे हैं। केवल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज किए गए हैं।
बस भानु प्रताप सिकरवार के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसकी हालत खटारा थी। बस 2008 में खरीदी गई थी। आरटीओ के मुताबिक, इसका फिटनेस सर्टिफिकेट फरवरी 2022 तक ही वैलिड था।
TATA MOTORS LTD
Vehicle Financier - NA.
Vehicle Class, Body Type-
Bus(MPV), BUS
RC Status-
Fitness Expired
Ownership -
NA.
राष्ट्रपति, पीएम, नड्डा ने जताया दुख
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बस हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गुना जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। 
सात शव एक-दूसरे से चिपके हुए थे
हादसे की वीभत्सता इसी से समझ सकते हैं कि शव को उठाने में भी अंग गिर रहे थे। कुल 13 शव मिले। बस के अंदर से जो 9 शव निकाले गए, उनमें 7 एक-दूसरे से चिपके हुए थे। इनको बाहर निकालने में कर्मचारियों के हाथ कांप गए। शव ऐसे जले कि घरवाले तक नहीं पहचान पा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घाटी पर चालक न्यूट्रल में डंपर उतार रहा था। इसी दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक जाम हो गए और डंपर सीधे बस से जा टकराया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और फंसे लोगों को निकाला। मौके पर SDERF की टीम भी पहुंची।
एक-दूसरे पर गिरे यात्री, 15 से 17 घायलों को खिड़की से निकाला
यात्री मोहन सिंह ने बताया, 'मैं बेकरी का सामान लेकर गुना से आरोन जा रहा था। मैं जिस ओर बैठा था, उसी ओर से बस पलटी। यात्री मेरे ऊपर गिरे। जैसे-तैसे मैं बाहर निकला, तब तक बस गर्म हो गई थी और कुछ समय बाद आग लग गई। कुछ लोग वहीं फंसे रह गए।'
प्रत्यक्षदर्शी मुकेश धाकड़ ने बताया, 'मैं ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। अपने साथी के साथ लोगों को बचाने दौड़ा। करीब 15-17 लोगों को खिड़कियों से निकाला।'
यात्री निशा ओझा ने बताया कि हम 6 लोग गुना कोर्ट से आरोन जा रहे थे। हादसे के समय कुछ देर तक समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ? इसके बाद हम लोग कांच से बाहर निकले, तभी बस में आग लग गई। मेरे साथ संगीता भी थी, वह लापता है।
चार सदस्यीय जांच समिति गठित, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश पर अपर जिला दंडाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। सीएम ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं।
गुरुवार को सीएम ने गुना जाने से पहले भोपाल में कहा, 'इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे नहीं छोड़ेंगे। दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रबंध करेंगे। सड़कों के ऐसे डेंजर जोन को भी चिह्नित किया जाएगा।'
DNA जांच के आधार पर की जाएगी शवों की शिनाख्त
गुना जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह डॉ. ध्रुव कुशवाह, डॉ. सुनील दांगी, डॉ. सतीश सिनोरिया, डॉ. महेंद्र सिंह किरार और डॉ. कमल सिंह मीणा के पैनल ने शवों का पोस्टमॉर्टम किया। शव की शिनाख्त के लिए DNA जांच कराई जाएगी। लापता लोगों के परिजन के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।
फिलहाल, 6 शव गुना के जिला अस्पताल में सुरक्षित रखे गए हैं जबकि 7 शिवपुरी अस्पताल भेजे गए हैं। DNA जांच रिपोर्ट के आधार पर शवों की शिनाख्त कर परिवार वालों को सौंपा जाएगा। CSP श्वेता गुप्ता ने बताया कि SOP का पालन करते हुए ये कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद सीएम का बयान
गुना हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान,
इस घटना में जो भी जिम्मेदार है उसे नही छोड़ेंगे,
इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए प्रबंध करेंगे,
मुख्यमंत्री ने कहा इस मामले में जांच के आदेश किए जा चुके है,
दुःख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है,
प्रशासन इस तरह की घटनाओं को सख्ती से रोके इसके लिए आवश्यक प्रबंध करेंगे,
सड़को पर इस तरह के जो डेंजर जोन है, उनको भी चिन्हित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129