धमाका ग्रेट: "निष्का सेल्स" विष्णु मंदिर रोड आईस फेक्ट्री के सामने शिवपुरी पर 14 दिसंबर यानि आज से 31 दिसंबर तक "एंड ऑफ ईयर सेल" "शुरू" , झट घर ले आइए मन पसंद उत्पाद
SHIVPURI शिवपुरी। बारिश के बाद कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई हैं, ऐसे में आपको सर्दी से बचाव के लिए या तो रजाई, कंबल या फिर कोई बड़ी खुश खबरी राहत प्रदान कर सकती है। जी हां हम आपके लिए बेहतरीन खबर लेकर हाजिर हैं जिसे सुनकर आप तत्काल भारी बचत भरी खरीदारी करने निकल पड़ेंगे। तो फिर देर किस बात की नगर के ख्यातिनाम निष्का सेल्स, विष्णु मंदिर रोड आईस फेक्ट्री के सामने शिवपुरी पर 14 दिसंबर यानि आज से 31 दिसबर तक एंड ऑफ ईयर सेल शुरू हो गई है। एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव से लेकर एसी, कूलर आदि पर वर्ष 2023 की अंतिम छूट का लाभ दिया जा रहा हैं।
निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल के अनुसार प्रत्येक खरीद पर भारी डिस्काउंट, ऑफर का लाभ, आसान जीरो % फाइनेंस उपलब्ध कराया जा रहा हैं। तो आज ही आइए और घर ले जाइए मन पसंद उत्पाद क्योंकि ये लाभ तभी तक स्टॉक में माल जब ही तक।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें