ग्वालियर। मानव सेवा, सामाजिक सदभाव और राष्ट्रीय एकता के पुनीत उद्देश्य को लेकर आज 14 दिसम्बर को “रिक्शा-रन” ग्वालियर पहुंची। 3 दर्जन ऑटो रिक्शों में सवार होकर लगभग 108 सेवाभावी नागरिक एवं प्रबुद्धजन रिक्शा-रन के तहत ग्वालियर आये हैं।
“रिक्शा-रन “ 10 से 23 दिसम्बर तक आयोजित हो रही है। चित्रकूट से रवाना हुई रिक्शा-रन आज सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर पहुँचेगी। यह रिक्शा-रन 23 दिसम्बर को भुज पहुँचेगी। सेवा गाथा के प्रांत संयोजक दिनेश चाकणकर ने बताया कि ग्वालियर प्रवास के दौरान रिक्शा-रन लाल टिपारा गौशाला जाएगी। इसके अलावा कंपू क्षेत्र में भी जाएगी। ग्वालियर प्रवास के दौरान रिक्शा-रन में शामिल सेवाभावी नागरिक प्रबुद्धजनों से बाल भवन में संवाद भी करेंगे। रिक्शा-रन सेवाभारती के छात्रावास का अवलोकन करने भी पहुँचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें