बड़े दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्रीमति सुशीला रंगढ़ जिनका देहावसान दिनांक मंगलवार 12 दिसंबर को हो गया है।
उठावनी श्रद्धांजलि – शान्ति पाठ सभा शुक्रवार 15 दिसंबर 2023 को अपराह्न 3 से 4 बजे तक निज निवास रंगढ़ रेनबो स्कूल, छत्री रोड़ शिवपुरी पर होगी।
पुत्र गण– डॉ सुरेश रंगढ़ – श्रीमति प्रमोद, डॉ सुरेंद्र रंगढ़ – श्रीमति गीता, अशोक रंगढ़ – श्रीमति संगीता ( रंगढ़ रेनबो स्कूल), डॉ अजय रंगढ़ – उपासना भतीजे– डॉ वी के वर्मा–श्रीमति नीता, डॉ सुशील वर्मा – डॉ अनीता, डॉ राजकुमार वर्मा –श्रीमति इंदु, डॉ राकेश वर्मा, डॉ राजेश वर्मा, (पौत्रगण) – डॉ अंकित रंगढ़– डॉ श्रुति, डॉ पुलकित रंगढ़– डॉ अदिति, डॉ शौनक रंगढ़, अभय। स्थान– रंगढ़ स्कूल। समय– अपराह्न 3 से 4.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें