15 दिसम्बर को 33 के.व्ही. बालाजीधाम एवं 33 के.व्ही. डाकबंगला फीडर के 11 के.व्ही.हाउसिंग बोर्ड फीडर, कत्थामिल एवं एसएएफ फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 से शाम 4 बजे तक मेडीकल कॉलेज, तात्याटोपे नगर, ठकुरपुरा, द्वारिकापुरी, न्यू दर्पण कॉलोनी, ग्वालियर बायपास क्षेत्र, तुलसी कॉलोनी, कत्थामिल के आसपास का क्षेत्र, नौहरी-बछौरा एवं एसएएफ से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 15 दिसंबर को 33 के.व्ही. खरई फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खरई एवं कार्या से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें