
धमाका बड़ी खबर: गुना में ट्रक से टकराई बस जलकर राख, 15 यात्री झुलसे, कुछ की मौत की आशंका, पुष्टि नहीं
गुना। गुना से आरोन जा रही एक बस में आज बुधवार रात 9 बजे भीषण आग लग गई। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस में यात्री सवार थे जिनमें से कुछ झुलस गए तो कुछ के गंभीर होने की जानकारी सामने आ रही हैं हालाकी पुष्टि का इंतजार हैं। बस गुना से आरोन तरफ जा रही थी। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। आग से झुलसे करीब 15 घायलों को गुना जिला अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में कुछ लोगों के जलकर मरने की आशंका है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बजरंगगढ़ थाने के आरक्षक मुकेश धाकड़ ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक डंपर से टकराने के बाद बस में आग लगी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें