दूसरे दिन खेले गए 14 लीग मुकाबले, ग्वालियर संभाग ने बालक वर्ग में दो तो बालिका वर्ग में जीता एक लीग मुकाबला
शिवपुरी। शहर के फिजीकल कॉलेज प्रांगण में चल रही 67 वी राज्य स्तरीय अंडर 17 हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को बालक व बालिका वर्ग के बीच 7-7 लीग मुकाबले दो मैदानों पर खेले गए। इन 14 मुकाबलों में ग्वालियर संभाग के बेटे व बेटियों ने अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में ग्वालियर ने सागर संभाग को 19 के मुकाबले 9 गोल से तो शहडोल को 22-08 से हराया जबकि बेटियों ने नर्मदापुरम को 10-03 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। लीग मुकाबलों में जनजातीय विकास, भोपाल व शहडोल की टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। शनिवार को आयोजित हुए मुकाबलों के दौरान जिला क्रीडा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे, एपीसी उमेश करारे व उज्जैन संभाग के जनरल मैनेजर बृजेश शर्मा ने विभिन्न मैचों के दौरान खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं आयोजित मैच के दौरान रैफरशिप वरिष्ठ खिलाड़ी व नेशनल रैफरी शिवनाथ सिंह वैश्य, नेशनल रैफरी यादवेन्द्र सिंह चौधरी, साहिन खान ने की जबकि स्कोरिंग का दायित्व जयेश फडनीश, राघवेन्द्र रघुवंशी सहित बृजमोहन चाहर ने संभाला वहीं मैदान व आयोजन का दायित्व अशोक शाक्य, दीपक मांझी, विनय रावत, अजय बाथम, सदाशिव भार्गव, घनश्याम जाटव आदि ने संभाला।
किसे, कितने गोल से मिली जीत
प्रचार-प्रसार समिति के नीरज सरैया ने बताया कि बालक वर्ग में शनिवार को खेले गए 7 मुकाबलों में नर्मदापुरम ने इंदौर को 09-07 से, ग्वालियर ने सागर को 19-09 से, भोपाल ने उज्जैन को 14-11 से, शहडोल ने जबलपुर को 06-04 से, जनजातीय विकास ने नर्मदापुरम को 14-11 से, ग्वालियर ने शहडोल को 22-08 से व भोपाल ने इंदौर को 19-15 से हराया। इधर बालिका वर्ग में जबलपुर ने रीवा को 17-02 से तो सागर ने इंदौर को 09-01 से करारी शिकस्त दी। तो वहीं शहडोल ने ग्वालियर को 09-06 व जनजातीय विकास ने भोपाल को 17-08 से पराजित किया। रोमांचक मुकाबले में सागर ने उज्जैन को 10-09 से तो ग्वालियर ने नर्मदापुरम को 10-03 से व जनजातीय विकास ने इंदौर को 13 के विरूद्ध 3 गोल से एकतरफा परास्त किया। रविवार को भी लीग मुकाबले खेले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें